ETV Bharat / state

आगरा के पुलिस थाने में युवक ने चाकू से काटा अपना गला, उड़े पुलिस कर्मियों के होश

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 7:24 PM IST

मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के अछनेरा थाने का है. अछनेरा के रहने वाले दंपती में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो पुलिस थाने तक पहुंच गया. पुलिस थाने में भी दोनों झगड़ने लगे. तभी युवक ने अपनी गर्दन पर चाकू से वार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

घटना के बारे में बताता पुलिस थाने में खुद को चाकू मारने वाला युवक उमाशंकर

आगरा: ताजनगरी आगरा के थाना अछनेरा में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने चाकू से अपने गले पर प्रहार कर लिया. यह देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. आनन-फानन में लहूलुहान हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को आगरा के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

अछनेरा कस्बा निवासी उमाशंकर का अपनी पत्नी काजल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. झगड़े के बीच में ही काजल की मां मीना आ गई. काजल अपनी बेटी को अपने साथ मायके ले जाने लगी. मासूम बच्ची को लेकर काजल और उमाशंकर के बीच फिर से बहस हो गई. उमाशंकर ने बच्ची को नहीं ले जाने की बात कही. इस पर विवाद और बढ़ गया. जिससे काजल और उसकी मां अछनेरा थाना पहुंच गईं. पुलिस से शिकायत की.

काजल की शिकायत पर पुलिस ने उमाशंकर को थाने बुलाया. पुलिस ने उमाशंकर को थाने में बैठा लिया और दोनों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, पति पत्नी में थाना परिसर में ही विवाद हो गया. तभी उमाशंकर की नजर मासूम बच्ची के पास रखे चाकू पर पड़ी तो उसने उसे उठा लिया. उमाशंकर ने अपनी गर्दन पर चाकू से प्रहार कर लिया. जिससे उसकी गर्दन से खून बहने लगा.

यह सब देखकर थाने में मौजूद पुलिस वालों में हड़कंप मच गया. इस पर आनन फानन में लहूलुहान हालत में उमाशंकर को पुलिस वाले लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां युवक की हालत को देखकर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके उसे आगरा रेफर कर दिया. एसओ अछनेरा सुमनेश कुमार ने बताया कि, घायल का पत्नी से विवाद हुआ था. उसे समझाने के लिए थाने बुलाया गया था. थाने आने के बाद दोनों में फिर विवाद हो गया. जिस पर युवक ने अपनी गर्दन में चाकू मार लिया. युवक को गंभीर हालस में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः Bahraich में शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, गांव में फाेर्स तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.