ETV Bharat / city

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से नहीं हो पा रही इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की शुरुआत, आ रही ये दिक्कत

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 9:17 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 10:47 PM IST

इलेक्ट्रिक एसी बस
इलेक्ट्रिक एसी बस

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (City Transport Services Limited) प्रबंधन ने कई बार एयरपोर्ट के अंदर से ही यात्रियों को परिवहन सुविधा देने के लिए इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन शुरू करने का प्लान बनाया. अधिकारियों ने कई बार इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से मुलाकात कर बात भी की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.

लखनऊ : सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (City Transport Services Limited), चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh Airport) के अंदर से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करना चाहता है. जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके, लेकिन प्राइवेट हाथों में एयरपोर्ट जाने से बसों के संचालन की शुरुआत ही नहीं हो पा रही है. यहां पर पार्किंग के अंदर बसें खड़ी करने के लिए जो शुल्क है वह इतना महंगा है कि सिटी बस प्रबंधन चुकाने की स्थिति में ही नहीं है. ऐसे में यात्रियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है.

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (City Transport Services Limited) प्रबंधन ने कई बार एयरपोर्ट के अंदर से ही यात्रियों को परिवहन सुविधा देने के लिए इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन शुरू करने का प्लान बनाया. अधिकारियों ने कई बार इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से मुलाकात कर बात भी की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. अब एयरपोर्ट की जिम्मेदारी अडानी के हाथों है. लिहाजा, यहां पर पार्किंग का शुल्क महंगा हो गया है. इसी वजह से बसों का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है. सिटी ट्रांसपोर्ट एयरपोर्ट परिसर के अंदर पार्किंग में बस खड़ी करने के लिए जितनी धनराशि चुकाना चाहता है उससे कहीं ज्यादा एयरपोर्ट अथॉरिटी की डिमांड है. सिटी बस से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि पार्किंग में एक बस के लिए ₹2000 के डिमांड एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से की जा रही है, जबकि सिटी बस जनता की सुविधा के लिए संचालित होती है, इसलिए पार्किंग का इतना शुल्क चुका पाना संभव नहीं है. अभी भी सिटी ट्रांसपोर्ट और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच पार्किंग शुल्क को लेकर बात जारी है. सिटी बस के अधिकारियों को उम्मीद है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से पार्किंग शुल्क में छूट मिलेगी. जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर के अंदर से ही एसी इलेक्ट्रिक बसों से सफर की सुविधा मिल सकेगी.

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट



यह भी पढ़ें : मोहसिन रजा के भाई ने जो सरकारी स्टेडियम में किया अब कोई नहीं कर सकेगा

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (City Transport Services Limited) के दुबग्गा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि एयरपोर्ट से यात्रियों को एसी इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा देने के लिए कई बार बातचीत हुई है. अभी फिर से मुलाकात कर पार्किंग शुल्क की दरों में कमी करने की बात की जाएगी. अगर बात बन जाती है तो यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर के अंदर से सिटी बसों की सुविधा मिलने लगेगी. उनका कहना है कि एसी इलेक्ट्रिक बस का किराया साधारण बसों के ही समान है. ऐसे में यात्रियों के सफर के लिए यह बेहतर साबित होंगी. एयरपोर्ट परिसर के अंदर से ही जब यात्रियों को बस सुविधा मिलेगी तो वे आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

यह भी पढ़ें : मंकी पॉक्स की तरह त्वचा पर पड़ें लाल निशान तो हो जायें सावधान

Last Updated :Aug 23, 2022, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.