ETV Bharat / business

शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 267 अंक ऊपर, निफ्टी 22,550 के पार हुआ बंद - Stock Market Update

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 3:33 PM IST

Updated : May 22, 2024, 5:13 PM IST

Stock Market Update- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 267 अंकों की उछाल के साथ 74,221.06 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.31 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,597.80 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Stock Market
शेयर बाजार (प्रतीकात्मक फोटो) (RKC)

मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 267 अंकों की उछाल के साथ 74,221.06 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.31 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,597.80 पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान सिप्ला, एचयूएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कोल इंडिया और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, सन फार्मा, एसबीआई, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस और अपोलो हॉस्पिटल ने गिरावट के साथ कारोबार किया.

  • निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 फीसदी नीचे रहे. एयू स्मॉल फाइनेंस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक 1.5 से 2 फीसदी नीचे रहे.
  • आज के कारोबार के दौरान आईटी, एफएमसीजी, रियल्टी में बढ़ोतरी दिखी.
  • बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुआ और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी ऊपर बंद हुआ.
  • आज सन फार्मा, ग्रासिम, नायका, पेटीएम, जुबिलेंट फूड, ग्लैंड फार्मा आज चौथी तिमाही की आय की घोषणा करेंगे.
  • पेटीएम Q4 घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया. पेटीएम के शेयर सुबह के दौरान गिरावट के साथ कारोबार किए. लेकिन बंद के दौरान शेयरों में तेजी आ गई.
  • स्पाइसजेट कलानिधि मारन, केएएल एयरवेज से 450 करोड़ रुपये रिफंड मांगेगी.

ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 76 अंकों की उछाल के साथ 73,991.20 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,545.95 पर ओपन हुआ.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 22, 2024, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.