ETV Bharat / state

महिला को होटल बुलाया, रेप का वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल - Rape In Meerut

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 3:40 PM IST

मेरठ से एक फैक्ट्री सुपरवाइजर ने महिला को नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

महिला से दुष्कर्म
महिला से दुष्कर्म. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

मेरठ: जिले से जानी थाना क्षेत्र के एक फैक्ट्री में कार्यरत सुपरवाइजर ने महिला को नौकरी का झांसा देकर रेप किया. आरोप है कि सुपरवाइजर ने महिला का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा. अब पीड़ित महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, एसपी देहात कमलेश बहादुर ने पीड़ित महिला को जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

बताया जा रहा है कि जानी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला का ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था. महिला बच्चों के साथ मायके में रह रही थी. कुछ समय पहले महिला नौकरी के लिए बागपत रोड स्थित एक फैक्ट्री में पहुंची. वहां एक शख्स ने खुद को सुपरवाइजर बताया. उसने महिला को नौकरी का झांसा देकर एक जनवरी में होटल में बुलाया, फिर महिला के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया. महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया.

वहीं, इस घटना के बारे में महिला ने अपने पति को बताया. इसके बाद पीड़िता के पति ने आरोपी से बात की, तो आरोपी ने पीड़िता के पति को महिला का अश्लील वीडियो भेज दिया. इसके बाद पत्नी को होटल भेजने का दबाव बनाने लगा. अब महिला ने परेशान होकर एसएसपी कार्यालय पर शिकायत की.

एसपी देहात कमलेश बहादुर के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया. एसपी देहात ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

12 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म: अलीगढ़ में 12 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि मामला अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि गांव में जागरण हुआ था. आरोपी पीड़िता को बहला फुसलाकर अपने साथ खेत में ले गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गया. वहीं, अतरौली इंस्पेक्टर रितेश कुमार के मुताबिक, परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार; नाबालिग प्रेमी के घर पर बालिग प्रेमिका ने जमाया कब्जा, निकालने पर दे रही सुसाइड की धमकी

यह भी पढ़ें : मेरठ में बैंक से रिटायर अफसर के लॉकर से 20 लाख की चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.