ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में 2 दिन के लगातार बारिश से फसलें हुई प्रभावित, 24 से ज्यादा मकान धराशायी

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 1:17 AM IST

crops affected due to continuous rains, Arnod news, प्रतापगढ़ खबर

प्रतापगढ़ जिले के अरनोद उपखंड क्षेत्र में पिछले 2 दिन से लगातार हो रही भारी बारिश ने जमीन के तरबतर होने के साथ-साथ फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. इस बारिश से सोयाबीन की फसल पूरी तरह प्रभावित हुई है. किसान भी सरकार से मुआवजें की मांग की आस लगाए बैठे है.

अरनोद (प्रतापगढ़). जिले के अरनोद उपखण्ड में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश से सारी फसलें बरबाद हो गई है. इस बारिश सोयाबीन की पूरी फसलों को नष्ट करके रख दिया है. किसान सरकार से उम्मीद लगाए बैठे है. वहीं इस बारिश से करीब 24 मकानें धराशायी हो गए है.

लगातार बारिश से फसलें हुई प्रभावित

बता दें कि इस बारिश से अरनोद, दलोट, निनोर और आस-पास के गांव के सोयाबीन की फसलें गल गई है. किसान सरकार से मुआवजे की आस कर रहे हैं. वहीं मौसम विभाग की चेतावनी ने किसानों की चिंताओं को और भी बढ़ा दिया है. इसके चलते किसानों ने बारिश से खराब हुई फसलो का सर्वे कराने की मांग की है.

पढ़ें- बेरोजगारी के कारण ही रेप और डकैती की घटनाएं बढ़ रही हैं: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

ट्यूबवेल और हेडपंप हुए ओवरफ्लो

अरनोद क्षेत्र में लगातार हुई बारिश खासकर शुक्रवार और शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के अधिकांश ट्यूबवेल और हैंडपंप पानी उगलने लगे है. जमीन का जलस्तर बढ़ने से कालापानी गांव में एक हैंडपंप अपने आप पानी उगल रहा है. वहीं एक ओर निनोर गांव में पिछले 4 दिनों से बिना मोटर के पानी निकल रहा है. सेवना गांव में ट्यूबेल से काफी उचाई तक पानी निकल रहा है.

पढ़ें- कोटा: अंडरपास की मांग पूरी नहीं होने से महिलाओं ने लगाया रेलवे ट्रैक पर जाम

बारिश से धाराशाही हुए करीब 24 से अधिक मकान

अरनोद क्षेत्र के ये बारिश विनाश का कारण बना हुआ है. इस बारिश से दलोट उप तहसील क्षेत्र के पास कई मकान धराशायी हो गए है. निनोर गांव में चार मकान, चकुंडा गांव में चार मकान, दलोट गांव में तीन मकान और कालापानी गांव में दो मकान धराशायी हुए है.

Intro:Body:

kishan


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.