ETV Bharat / state

छोटी देवी प्रजापति हत्याकांड: न्याय की गुहार लगाने CM से मिलने नागौर से जयपुर पहुंचे परिजन

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 1:20 PM IST

chhoti devi prajapati murder case, nagaur news, crime news
छोटी देवी प्रजापति की हत्याकांड मामले में परिजनों ने सीएम गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा.

नागौर जिले के मेड़ता सिटी में 75 वर्षीय छोटी देवी प्रजापति की हत्याकांड मामले में परिजनों ने सीएम गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. परिजनों का आरोप है कि पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है. ऐसे में न्याय की मांग को लेकर वृद्धा के परिजन नागौर से पैदल मार्च करते हुए जयपुर पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

जयपुर. नागौर जिले के मेड़ता सिटी में 75 वर्षीय छोटी देवी प्रजापति की हत्याकांड ( Chhoti Devi Prajapati Murder Case ) मामले में परिजनों ने सीएम गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. परिजनों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के साथ न्याय दिलाने की मांग की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है. ऐसे में न्याय की मांग को लेकर वृद्धा के परिजन नागौर से पैदल मार्च करते हुए जयपुर पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

छोटी देवी प्रजापति की हत्याकांड मामले में परिजनों ने सीएम गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा.

यह भी पढ़ें: सीकर में कार-ट्रक में भिड़ंत, एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

23 जून को मिली थी लाश

परिजनों का कहना है कि 22 जून को छोटी देवी प्रजापति दोपहर बाद से लापता थी. 23 जून को अग्रवाल भवन के समीप उसकी लाश मिली. नागौर पुलिस वृद्धा के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. मृतका के परिजन प्रजापति युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में नागौर से पैदल मार्च करते हुए आज जयपुर पहुंचे. इस दौरान झोटवाड़ा पंचायत समिति के समीप पुलिस ने उन्हें रोक लिया. वहीं, परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को जाने की अनुमति दे दी.

यह भी पढ़ें: शर्मसार! बेटी ने बाप पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

अब तक नहीं मिला न्याय

परिजनों का आरोप है कि 4 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस अब तक हत्यारों का पता नहीं लगा पाई है. नागौर में पुलिस के आला अधिकारियों से कई बार न्याय की गुहार के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए मजबूरन हमें नागौर से पैदल मार्च करते हुए जयपुर आना पड़ा. यहां सीएम के नाम ज्ञापन दिया जा रहा है और हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.