ETV Bharat / state

शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा का ओम बिरला ने किया अनावरण, मौजूद लोगों की आंखें हुई नम

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 6:37 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 10:40 PM IST

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, Kota News
सांगोद में हेमराज मीणा की प्रतिमा का अनावरण

ओम बिरला ने सांगोद में पुलवामा हमले में शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान शहीद हेमराज मीणा के नारों से विनोदकला स्थित शहीद स्मारक गूंज उठा. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीरांगना मधुबाला ने ओम बिरला और पूर्व विधायक का आभार जताया.

सांगोद (कोटा). लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को विनोदकला स्थित शहीद स्मारक पर शहीद हेमराज मीणा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही और हर ओर शहीद हेमराज मीणा जिंदाबाद के नारे गूंजे. प्रतिमा अनावरण के दौरान मौजूद लोगों की हर आंख नम नजर आई. साथ ही वीरांगना मधुबाला मीणा समेत परिजनों की भी इस दौरान आंखें भर आईं.

सांगोद में हेमराज मीणा की प्रतिमा का अनावरण

यह भी पढ़ें. जेपी नड्डा बीजेपी के अंतर कलह सुलझाने तो पहुंचे, किसानों से मिलने नहीं: खाचरियावास

कार्यक्रम की शुरुआत में शहीद हेमराज मीणा के 7 साल के पुत्र ने देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मंच पर पहुंचते ही शहीद हेमराज मीणा का बेटा ऋषभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की गोद में आ बैठा. इस दौरान ओम बिरला ने भी ऋषभ को मामा की तरह प्यार किया. इस दौरान बिरला ने मंच पर खुद माला नहीं पहनते हुए शहीद हेमराज मीणा के पिता हरदयाल मीणा को माला पहनाते हुए चरण स्पर्श किए. बाद में ओम बिरला ने शहीद हेमराज मीणा की वीरांगना मधुबाला मीणा का भी अभिनंदन किया.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, Kota News
अनावरण कार्यक्रम में मौजूद लोग

इससे पहले जिलेभर के विभिन्न स्थानों से लोग तिरंगा रैलियों के रूप में अमर शहीद हेमराज मीणा जिंदाबाद के नारे लगते हुए शहीद स्मारक विनोदकला पहुंचे. लोकसभा स्पीकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे.

वीरांगना ने बिरला और पूर्व विधायक नागर का जताया धन्यवाद

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीरांगना मधुबाला ने कहा कि जबसे पुलवामा की घटना हुई है, उस दिन से आज तक मैंने और मेरे परिवार ने खूब संघर्ष किया. साथ ही कहा कि पूर्व विधायक हीरालाल नागर और ओम बिरला ने हमारी और हमारे परिवार की हर संभव मदद की इसी का नतीजा है कि आज यहां पर मेरे पति की प्रतिमा लग पाई है. कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक हीरालाल नागर, पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा, मूर्तिकार नरेश कुमावत आदि मौजूद रहे.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, Kota News
प्रतिमा का अनावरण करते बिरला

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक भरत सिंह का न पहुंचना लोगों के लिए चर्चा का विषय रहा

बता दें कि साल 2019 में 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में विनोदकलां खुद निवासी हेमराज मीणा भी शहीद हुए थे. उनकी पार्थिव देह जब कोटा पहुंची तो कोटा-बूंदी के सांसद के रूप में ओम बिरला ने उसे कंधा दिया. उन्होंने विनोकलां गांव पहुंच पूरे परिवार को ढांढस बंधाया था. तब बिरला ने शहीद की पत्नी को अपनी बहन बताते हुए कहा था कि सुख-दुख की हर घड़ी में वे परिवार का साथ देंगे.

यह भी पढ़ें. BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत...

तीन माह में तैयार हुई 7 फीट ऊंची प्रतिमा

शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा हरियाणा के मानेसर (गुरूग्राम) में तैयार हुई. मूर्तिकार नरेश कुमावत की ओर से करीब तीन माह के परिश्रम से तैयार यह प्रतिमा करीब 7 फीट ऊंची ओर 300 किलो वजनी है. प्रतिमा काॅपर की प्लेटिंग से तैयार की गई है.

Last Updated :Mar 2, 2021, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.