ETV Bharat / state

Jodhpur Crime : जमीन विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2023, 3:31 PM IST

Son killed father in land dispute
Son killed father in land dispute

जोधपुर में एक कलियुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी और ये हत्या जमीन के लिए की गई. आरोपी बेटे पर किसी को शक न हो इसके लिए उसने हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया.

जोधपुर. जिले के ओसियां थाना क्षेत्र से एक शख्स का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही बताया गया कि शव पर चोट के निशान देखे गए. ऐसे में प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हुआ. उसके बाद पुलिस ने मृतक के बेटे व पत्नी से पूछताछ की. इस दौरान उसके 20 वर्षीय बेटे मनीष ने गुनाह कबूल लिया. उसने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 5 बजे उसका उसके पिता से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद के बीच उसने पिता के सिर पर पीछे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इधर, मौत हो जाने पर आरोपी बेटे ने शव को खेत में फेंक दिया, ताकि उस पर किसी को शक न हो.

ग्रामीण एसपी नवाब खान ने बताया कि गुरुवार सुबह ओसियां थाना क्षेत्र के एकलखोरी गांव के बाहरी इलाके से एक शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, शव की शिनाख्त शिवनगर के समराथल निवासी शैतानराम विश्नोई पुत्र मंगनाराम (35) के रूप में हुई. मृतक के शरीर पर चोट के निशान देखे गए. ऐसे में प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होने पर मृतक की पत्नी और बेटे से उक्त मामले में पूछताछ की गई. इस दौरान पूछताछ में बेटे ने उसका गुनाह कबूल लिया.

इसे भी पढ़ें - नागौर : बेटे ने मां-बाप को हथौड़े से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद की यूं हुई मौत

मृतक के सिर, हाथ व पैरों में चोट के निशान थे. साथ ही पता चला है कि पिछले तीन-चार सालों से मृतक का पत्नी से नहीं बन रहा था. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बेटे ने गुनाह कबूल लिया. उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस इस मामले की अन्य एंगलों से भी जांच कर रही है. साथ ही हत्या के तरीके, वारदात में प्रयुक्त हथियार इत्यादि के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा मौके पर एफएसएल विशेषज्ञों की टीम को भी बुलाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.