ETV Bharat / state

जोधपुर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली आज से शुरू, 6 जिलों के अभ्यर्थी लेंगे भाग

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 9:05 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 9:12 AM IST

Agniveer army recruitment rally in Jodhpur,  Agniveer army recruitment rally
जोधपुर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली कल से.

कोरोना के दो साल बाद जोधपुर में सोमवार से सेनाभर्ती (Agniveer army recruitment rally in Jodhpur) रैली शुरू होगी. अग्निवीर सेना भर्ती रैली 28 नवंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर तक आयोजित होगी. इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

जोधपुर. कोरोना के दो साल के बाद फिर सोमवार से सेना भर्ती रैली शुरू (Agniveer army recruitment rally in Jodhpur) हो रही है. अग्निवीर सेना भर्ती रैली 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक जोधपुर के राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में होगी. इसे लेकर सिविल प्रशासन और सेना ने मिलकर व्यापक स्तर पर जरूरी प्रबन्ध सुनिश्चित किए हैं.

भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए कई प्रकार की सुविधाओं का प्रबंध किया है. इसमें रेन बसेरा, खाने की सुविधा, मेडिकल सुविधा आदि का प्रबंध शामिल है. एडीएम भास्कर विश्नोई ने बताया कि हर दिन तीन से चार हजार अभ्यर्थी आएंगे. इसके अनुरूप सिविल प्रशासन, शिक्षा विभाग, पुलिस, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर निगम, विद्युत विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभाग और सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर पिछले 20 दिन से मिलकर सेना भर्ती के प्रबंधों में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस रैली में उन्हीं को बुलाया गया है जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किए थे.

पढ़ेंः अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में फर्जी मार्कशीट लेकर पहुंचा युवक, ऐसे पकड़ा गया

छह जिलों के अभ्यर्थी पहुंचे जोधपुरः 28 नवंबर को जोधपुर, सिरोही, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर और नागौर जिले की सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों को अग्निवीर तकनीकी के लिए और अग्निवीर क्लर्क/एस.के.टी. के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं.

Last Updated :Nov 28, 2022, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.