ETV Bharat / state

जालोर: यूथ फॉर नेशन ने रक्तदाताओं का किया सम्मान

author img

By

Published : Jun 15, 2020, 6:30 PM IST

jalore news, jalore bhinmal news
रक्तदान करने वालों के लिए सम्मान समारोह आयोजित

जालोर के भीनमाल में विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान रक्तदान करने वाले युवाओं का डॉक्टर समरजीत सिंह ने सम्मानित किया.

भीनमाल (जालोर). विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष में यूथ फॉर नेशन संस्था की ओर से दादेली बावड़ी पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस उपलक्ष में मुख्य अतिथि डॉक्टर समरजीत सिंह रहे. इसके साथ ही वरिष्ठ अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. विजयराज चौधरी भी मौजूद रहे. समारोह की अध्यक्षता भीनमाल वरिष्ठ चिकित्सा डॉ. रमेश देवासी ने की.

वहीं मीडिया प्रभारी दिनेश भट्ट ने बताया कि समारोह का मुख्य उद्देश्य रक्तदान जागृति बनाना है. इस दौरान सभी समाजों को डॉक्टर समरजीत सिंह की ओर से रक्तदान करने पर सम्मानित किया गया. वहीं डॉ. सिंह ने बताया कि यूथ फॉर नेशन की ओर से भीनमाल में सराहनीय काम किया जा रहा है. रक्तदान देने से हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं और आनंद की अनुभूति भी होती है. भीनमाल में युवा पीढ़ी ने रक्तदान कर एक मिसाल पेश की है. उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द भीनमाल में ब्लड बैंक बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करूंगा.

पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: मंगलवार से शुरू होगा भाजपा विधायकों का कैंप, गुरुवार को शामिल होंगी वसुंधरा राजे

वहीं विजय राज चौधरी ने कहा कि रक्तदान करने को लेकर लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. रक्तदान करने से शरीर में रक्त का प्रभाव कम नहीं होता है. बल्कि 2 दिन में रक्त की रिकवरी हो जाती है. इस दौरान मंच संचालन राजीव पारीक ने किया. संस्था के अध्यक्ष सतीश सेन ने डॉ. सिंह का आभार जताते हुए कहा कि भीनमाल में ब्लड बैंक की सख्त आवश्यकता है. आपने इस ओर ध्यान दिया इसके लिए आपका धन्यवाद.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.