ETV Bharat / state

जालोर: श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए तैयारियों को लेकर रानीवाड़ा खंड की बैठक सम्पन्न...

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 3:25 PM IST

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जालोर समाचार,  Jalore news
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए हुई तैयारी

जालोर में श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित कि गई. बैठक में जानकारी देते हुए अभियान के जिला प्रमुख सतीश सिंह राव ने बताया कि अयोध्या में बनने वाले श्रीराम का भव्य मंदिर विशालकाय होगा. जिसका कुल क्षेत्रफल 2.7 एकड़ होगा, वहीं मंदिर का कुल निर्माण क्षेत्र 57.400 वर्गफुट और लम्बाई 360 फुट होगी. इसके साथ ही कुल चौड़ाई 235 फुट (शिखर तक) और ऊंचाई 161 फुट तक होगी.

रानीवाड़ा (जालोर). अयोध्या में श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की योजना अनुसार श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान की तैयारी के तहत खंड रानीवाड़ा के सभी मण्डलों की बैठक मंगलवार को आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित हुई.

यह बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉ. किशनलाल जोशी और जिला कार्यवाहक भूपेन्द्र कुमार की मौजूदगी में आयोजित की गई. इस दौरान बैठक में जानकारी देते हुए अभियान के जिला प्रमुख सतीश सिंह राव ने बताया कि अयोध्या में बनने वाले श्रीराम का भव्य मंदिर विशालकाय होगा. जिसका कुल क्षेत्रफल 2.7 एकड़ होगा और वहीं मंदिर का कुल निर्माण क्षेत्र 57.400 वर्गफुट और लम्बाई 360 फुट होगी. इसके साथ ही कुल चौडाई 235 फुट शिखर तक, और ऊंचाई. 161 फुट तक होगी. जबकि मण्डपों की संख्या पांच रहेगी और मंदिर में कुल तीन तल होंगे.

पढ़ें: 20 जिलों के 90 निकायों के लिए कांग्रेस ने बनाए पर्यवेक्षक, टिकट वितरण में करेंगे सहायता

प्रत्येक तल की ऊंचाई बीस फुट रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2020 को सदियों के स्वप्न संकल्प सिद्धी का अलौकिक मुहूर्त उपस्थित हुआ. इसके बाद जब पूज्य महन्त नृत्य गोपालदास सहित देशभर की विभिन्न आध्यात्मिक धाराओं के प्रतिनिधि पूज्य आचार्यों, सन्तों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक डा. मोहन भागवत के पावन सानिध्य में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूमिपूजन कर मन्दिर निर्माण का सूत्रपात किया. राव ने कहा कि इस शुभ मुहूर्त में देश के 3000 से भी अधिक पवित्र नदियों और तीर्थों का जल, विभिन्न जाति, जनजाति, श्रद्धा केन्द्रों और बलिदानी कार सेवकों के घर से लायी गई रज मिट्टी ने सम्पूर्ण भारतवर्ष को आध्यात्मिक रूप से भूमि पूजन मे उपस्थित कर दिया.

यह भी पढ़ें: ट्रक चालक और खलासी पर जानलेवा हमला, 38 लाख रुपए लूट ले गए बदमाश

बता दें कि जिला कोष प्रमुख अशोक कुमार सोनी ने समर्पण का आह्वान करते हुए कहा कि दान भारतीय सनातन समाज की पुरातन विशेषता रही हैं. इसलिए अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु सभी का सहयोग लेते हुए इस पुनीत यज्ञ में यथाशक्ति योगदान कर आप सभी पुण्य के भागी बने. वहीं सोनी उपस्थित कोष प्रमुखों को विस्तार से कार्य को संपादित करने के लिए जानकारी दी. इस मौके पर खंड प्रचार प्रमुख मुकेश कुमार खण्डेलवाल ने बताया कि बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के खंड रानीवाड़ा के प्रमुख बसंत कुमार पुरोहित श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि के खंड अभियान प्रमुख नन्दकिशोर जोशी, कोष प्रमुख पवनकुमार माहेश्वरी सहित खंड़ मण्डल के दायित्ववान मण्डल पालक कार्यकर्ता उपस्थित थे, जो गांवों में मोहल्ले गली अनुसार टीम बनाकर घर घर परिवार से अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग निधि का अभियान के योजनाबद्ध तरिके से संग्रह करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.