ETV Bharat / state

जालोर महोत्सव में कवि सम्मेलन का आयोजन, कवियों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीता

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 2:03 PM IST

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जालोर समाचार, Jalore  news
जालोर महोत्सव के तहत भीनमाल में हुआ कवि सम्मेलन

राजस्थान पर्यटन विभाग, जालोर विकास समिति, जिला प्रशासन, उपखंड प्रशासन और नगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में जालोर महोत्सव के तहत भीनमाल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें एक से बढ़कर एक कवियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी.

भीनमाल (जालोर). राजस्थान पर्यटन विभाग, जालोर विकास समिति, जिला प्रशासन, उपखंड प्रशासन और नगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में जालोर महोत्सव के तहत शिवराज स्टेडियम में राज्य भर से आए कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से विराट कवि सम्मेलन को यादगार बनाते हुए शानदार प्रस्तुति दिया. इस दौरान सामाजिक सरोकार से जुड़े पहलुओं पर बेबाकी से अपने विचार रखे. वहीं सामाजिक सौहार्द को बढ़ाने के साथ ही प्रेम से रहने का संदेश भी दिया.

वहीं एक ओर कवियों को देख मौसम भी खुशगवार हो गया. वहीं एक ओर आसमान में तारे भी टिमटिमा रहे थे, तो दूसरी ओर काव्य की दुनियां के सितारों से मंच रोशन हो रहा था. अपने चहेते कवियों को सुनने के लिए सात बजे से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. सम्मेलन का आगाज मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया.

यह भी पढ़ें: हेरोइन तस्करी मामला: पाकिस्तान से आई खेप पहुंचनी थी पंजाब, सोशल मीडिया पर हुई थी डील, तस्कर ने उगले राज

इस दौरान राज्य भर से आए सुप्रसिद्ध कवि अरुण जैमिनी दिल्ली, अमन अक्षर इंदौरी, संदीप भोला जबलपुर, अशोक चारण जयपुर, दुर्गादान सिंह कोटा, शबाना शबनम इंदौर, आकाश नौरंगी बुलंदशहर, चिराग जैन दिल्ली और जोगेश्वर गर्ग विधायक जालोर ने अपनी सम्मोहित करने वाले काव्य-पाठ से श्रोताओं का मन मोह लिया. वहीं हर्षोल्लास से भरे श्रोताओं ने भी तालियों की गडगड़ाहट से समां बांध दिया.

बता दें कि इस सम्मेलन में हास्य, वीर रस और व्यंगय कविताओं से दर्शक भाव विभोर हो उठे. वही, देशभक्ति के सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि ने काश्मीर पर जुड़ी कविता सुनाई तो दर्शक गम्भीर और भावूक हो गए. वहीं, कवि सम्मेलन का संचालन डाॅ. घनश्याम व्यास और मीठालाल जांगिड ने किया. इस मौके एसडीएम ओमप्रकाश, तहसीलदार रामसिंह, पालिकाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, सीआई दुलीचंद, बीसीएमओ दिनेश विश्नोई समेत कई लोग मौजूद रहे.

सारा जग है प्रेरणा

'सारा जग है प्रेरणा प्रभाव सिर्फ राम है, भाव सूचियां बहुत हैं, भाव सिर्फ राम है', जैसे ही यह कविता युवा कवि ने शुरू की लोगों की तालियां काफी देर तक बजती रही. इसी कविता की जैसे ही उन्‍होंने यह पंक्तियां 'सीता आग में न जली, राम जल में जल गए' पढ़ी, श्रोताओं ने खड़े होकर उनकी हौसला अफजाई की.

ऐसा बंधा समां, जमे रह गए पैर

हास्य, शृंगार, वीर रस, गीत, गजलें और शायरी ने ऐसा समां बांधा कि श्रोता अपने जगह पर जम से गए थे, वहीं हंसने हंसाने का सिलसिला सुबह चार बजे तक चला. वहीं कवियों ने जहां अपने व्यंग के तरकस से सरकार और सत्ता पर तीर छोड़े तो देशप्रेम और नारी सशक्तीकरण के साथ ही कवियों के व्यंग ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. वहीं उन्होंने वर्तमान सरकार से प्रशासन और राष्ट्रीय मुद्दे पर एक से एक कविताएं प्रस्तुत की. वहीं कवियों ने व्यंग्य बाण और कटाक्ष के साथ वीर रस की कविताओं से लोगों को भरपूर मनोरंजन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.