ETV Bharat / state

जालोर: सांचौर कृषि मंडी से सौंफ की बोरियां चोरी, किसानों ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 10:51 AM IST

jalore farmer protest news, jalore news
किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

जालोर के सांचौर कृषि मंडी में दिनदहाड़े सौंफ की बोरी चोरी हो गई. किसानों ने इसकी शिकायत मंडी प्रशासन से की तो प्रशासन ने कार्रवाई करने के बजाए धमकाना शुरू कर दिया. जिसके बाद किसानों ने प्रशासन के खिलाफ कर्रवाई की मांग करते हुए दो घंटे तक धरना प्रदर्शन किया.

सांचौर (जालोर). सांचौर कृषि मंडी में दिन दहाड़े एक किसान की सौंफ की बोरी चोरी होने से किसान भड़क गए. जिसकी शिकायत मंडी प्रशासन को करने पर उन्होंने जिम्मेदारी लेने की बजाय माल की सुरक्षा किसानों की बताते हुए पल्ला झाड़ लिया. जिससे नाराज किसान कृषि मंडी का मुख्य गेट बंद कर धरने पर बैठ गए. जहां किसानों ने मंडी प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. करीब दो घंटे तक चले धरने के बाद मंडी प्रशासन और किसानों के बीच हुई वार्ता हुई. जिसमें माल खरिदने वाले व्यापारी से चोरी हुई बोरी की भरपाई का भरोसा दिलाने के बाद मामला शांत हुआ.

मंडी में किसानों का प्रदर्शन

वहीं किसानों ने कृषि मंडी प्रशासन के रवैये को लेकर रोष जाहिर करते हुए बताया कि शुक्रवार दिन में ट्रैक्टर की ट्रोली से सौंफ की बोरी चोरी हो गई. जब इस घटना की जानकारी हमने मंडी प्रशासन को दी तो उन लोगों ने कार्रवाई करने के बजाए किसानों को धमकाना शुरू कर दिया. जिसके बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन कर, मंडी प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

यह भी पढ़ेंः हॉर्स ट्रेडिंग का खतराः दिल्ली-जयपुर हाईवे पर SOG की टीम ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान

इस दौरान किसानो की ओर से मामले की जांच करने और चोरियों की वारदात को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की गई. जबकि मंडी प्रशासन ने कृषि मंडी में सीसीटीवी कैमरे लगाने में असमर्थता जताई. वहीं विभागीय नियमों का हवाला भी दिया. इस दौरान किसानों ने मंडी प्रशासन के रवैये को लेकर नाराजगी जताते हुए, किसानों की सुरक्षा को लेकर विभाग पर लापरवाही और उदासीन होने का आरोप भी लगाया.

कृषि मंडी में सुरक्षा के नाम पर इतनी बड़ी लापरवाही किसी को नजर तक नहीं आ रही है. मंडी में प्रतिदिन कराड़ो रूपए के लेन-देन से कारोबार होता है. लेकिन विभाग की ओर से सुरक्षा के नाम पर न तो ठोस इंतजाम कर रखे हैं और न ही सीसीटीवी लगाए गए हैं. विभाग के अधिकारियो की मानें तो सीसीटीवी लगाने के लिए विभाग की अनुमति लेने की लंबी जटिल प्रकिया है. ऐसे में सीसीटीवी लगाना आसान नहीं है, विभाग की ओर से सीसीटीवी को लेकर बरती जा रही लापरवाही, सुरक्षा पर भारी पडऩे के साथ-साथ बड़ी वारदात की वजह बन सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.