ETV Bharat / state

दीया कुमारी ने पर्यटन विभाग की कार्य योजनाओं की समीक्षा, बोलीं-राजस्थान को पर्यटन का सिरमौर बनाने के लिए करें काम

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2024, 6:40 PM IST

पर्यटन मंत्री दीया कुमारी
पर्यटन मंत्री दीया कुमारी

डिप्टी सीएम और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने सोमवार को पर्यटन भवन में अधिकारियों की बैठक ली. दीया कुमारी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्य विभागों से भी समन्वय करके पर्यटन की बेहतर कार्य योजना बनाएं.

जयपुर. डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने सोमवार को पर्यटन भवन में पर्यटन विभाग की कार्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को राजस्थान को पर्यटन का सिरमौर बनाने के लिए काम करने के निर्देश दिए.

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने निर्देश दिए कि राजस्थान को टूरिज्म में दुनिया का सिरमौर बनाने के लिए पर्यटन स्थलों के आसपास गुणवत्तापूर्ण और आधारभूत सुविधाओं का विकास करना होगा. उन्होंने कहा कि किसी भी पर्यटक स्थल पर अधिक से अधिक पर्यटकों की आवाजाही सुनिश्चित करनी है तो उसके लिए एक समग्र कार्य योजना बनाकर आगे बढ़ा जा सकता है. इसके लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर, पर्यटक स्थलों तक पहुंच के लिए बेहतर आवागमन की सुविधाएं विकसित करनी होगी, जिसमें रेल, सड़क और हवाई मार्ग शामिल है. उन्होंने इसी तरह पर्यटक स्थलों के आसपास पर्यटकों के लिए आतिथ्य स्थल को बेहतर बनाने पर जोर दिया.

पढ़े: सीएम भजनलाल बोले- बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ में विकसित होंगे धार्मिक पर्यटन सर्किट

पर्यटक स्थलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना होगा: पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि टूरिस्ट स्थल के आसपास का इलाका आधुनिक सुविधाओं से युक्त होने चाहिए, शुद्ध पेयजल और स्वच्छ शौचालय के साथ गुणवत्ता पूर्ण आधारभूत सुविधाओं का विकास करना होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मेलों और उत्सवों के आयोजनों को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए विभागीय स्तर पर एक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जयपुर के जलमहल पर्यटक स्थल के साथ अन्य पर्यटक स्थलों पर बेहतर सफाई व्यवस्था करने और अन्य आधारभूत सुविधाओं का विकास करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.