ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 1:15 PM IST

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन, राहुल गांधी राजस्थान को देंगे ये बड़ा तोहफा

16 दिसंबर यानि शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा अपने 100 दिन पूरे करने जा रही (100 days of Bharat Jodo Yatra) है. कांग्रेस पार्टी यात्रा के 100वें दिन को खास बनाने में जुट गई है. शुक्रवार को राहुल गांधी जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Rahul Gandhi press conference) करेंगे. वहीं, कल हिमाचल प्रदेश के सीएम सहित कांग्रेस के सभी 40 विधायक यात्रा में शामिल होंगे.

Bharat Jodo Yatra: लालसोट में किसानों से मिले राहुल गांधी, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों से भी की मुलाकात

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अपने 99वें दिन सुबह दौसा जिले के गोलियां गांव से शुरू हुई. आज यात्रा में राहुल गांधी के साथ वेणुगोपाल, पायलट, हरीश चौधरी सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे.

Gold Smuggling: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 2 करोड़ से अधिक का सोना, 2 गिरफ्तार

जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को कस्टम विभाग की टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाई (Gold Smuggling at Jaipur Airport) को अंजाम दिया. टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही करीब 2 करोड़ रुपए का सोना जब्त किया है. टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Rajasthan Winter Alert: राजस्थान में फिर सर्दी ने दिखाए तेवर, फतेहपुर में पारा 1.4 डिग्री

राजस्थान में बीते 24 घंटों में एक बार फिर से तापमान में गिरावट होने के साथ ही सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू किए हैं. बीते 24 घंटों में जहां रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. इस दौरान दिन का तापमान भी मिला-जुला दर्ज होने से लोगों को राहत मिली है.

Video: कहीं बही हास्य रस की धार तो कहीं लाइव बैंड ने सजाई शाम

जयपुर के हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम की ओर से जयपुर स्थापना दिवस समारोह 2022 (Jaipur Foundation Day Celebrations 2022) आयोजित किया जा रहा है. इस क्रम में बुधवार को हेरिटेज निगम की ओर से हास्यरस से भरी शाम सजी. तो वहीं ग्रेटर निगम की ओर से म्यूजिकल नाइट में कलाकारों ने आकर्षक और मनभावन प्रस्तुतियों से समां बांधा.

RPSC 2nd Grade Teacher Exam Date: 21 से 27 दिसंबर तक होगा परीक्षाओं का आयोजन, जानिए शेड्यूल

आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 21 से 27 दिसंबर तक आयोजित की (RPSC 2nd Grade Exam Dates) जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र परीक्षा के चार दिन पहले आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर जारी किए जाएंगे. परीक्षा आयोजन के लिए कुल 8 विषयों को 3 ग्रुप में बांटा गया है. बता दें कि परीक्षा 8 विभिन्न विषयों के 9760 पदों के लिए होगी.

Malmas 2022: 16 दिसंबर से मलमास शुरू, इस महीने में क्या करें-क्या न करें?

सनातन धर्म में हर काम करने के लिए सही समय बताया गया है. यदि अच्‍छे काम भी गलत समय या मुहूर्त में किए जाएं तो वे भी बुरे फल देते हैं. ऐसा ही एक समय होता है मलमास (Malmas 2022) का. इस महीने को शुभ कामों के लिए बहुत अशुभ माना गया है. यहां जानिए मलमास में क्या करें और क्या नहीं करें.

भारत जोड़ो यात्रा: राहुल की डोटासरा को नसीहत, मेरी तुलना महात्मा गांधी से न करें

दौसा पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में आज राहुल गांधी ने महात्मा गांधी (Rahul Gandhi advice to Dotasra) से तुलना करने पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को नसीहत दी. इसके साथ ही उन्होंने सभी कांग्रेस नेताओं से कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने क्या-क्या किया ये मत गिनाइये, जनता को ये बताइये के आगे उनके लिए क्या करना चाहते हैं.

वेणुगोपाल के बयान के बाद बदले गहलोत के करीबी मंत्रियों के सुर...एडवाइजरी का हवाला देकर टाली बात

राजस्थान में 25 सितंबर की घटना के लिए जिम्मेदार माने गए नेताओं के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं होने को लेकर जारी चर्चाओं के बीच बुधवार को कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal denied Rumours of Clean Chit) की ओर से दिए बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. वहीं इसके बाद सीएम गहलोत के दोनों करीबी मंत्रियों के सुर बदल गए हैं. मीडिया से बात करते हुए दोनों मंत्री एडवाइजरी का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

Congress Crisis : धारीवाल, जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को क्लीन चिट पर केसी वेणुगोपाल का इनकार, कही ये बड़ी बात

राजस्थान कांग्रेस को लेकर संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने बड़ा बयान (KC Venugopal Big Statement) दिया है. उन्होंने धारीवाल, जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को क्लीन चिट मिलने से इनकार किया है. वेणुगोपाल ने कहा कि इस मामले में जांच अभी पेंडिंग है, इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.