ETV Bharat / state

समान नागरिक संहिता कानून को लेकर इस सांसद ने दिए संकेत... बोले- बिना हाईकमान के इशारे के नहीं हुआ बिल पेश

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 7:54 PM IST

MP Kirori Lal Meena gave hints
MP Kirori Lal Meena gave hints

राजस्थान से बीजेपी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा में निजी विधेयक 'भारत में एकसमान नागरिक संहिता विधेयक- 2020' का प्रस्ताव (Bring Uniform civil code law) रखा. बिल पेश करने वाले राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि विधेयक भले ही निजी तौर पर पेश किया गया, लेकिन ये सब पार्टी हाईकमान के कहने पर किया गया है.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दिए संकेत

जयपुर. राज्यसभा में शुक्रवार को भारत में समान नागरिक संहिता लागू करने से जुड़ा प्राइवेट मेंबर बिल (Uniform civil code bill enters Parliament) पेश किया गया. बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इसे पेश (MP Kirori Lal Meena introduced bill) किया. हालांकि, विपक्षी सदस्यों ने इस बिल का कड़ा विरोध भी किया . प्राइवेट बिल पेश करने वाले सांसद मीणा ने यह उम्मीद जताई है किआने वाले चुनाव से पहले देश मे समान नागरिता कानून लागू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बिल भले ही प्राइवेट है ,लेकिन बिना पार्टी हाईकमान के बिल पेश नही हुआ है.

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बीजेपी मुख्यालय में कहा कि समान नागरिकता कानून अब देश की (MP Kirori Lal Meena gave hints) आवश्यकता है . चीफ जस्टिस खरे ने कहा था कि समान नागरिकता संहिता लागू होनी चाहिए. अब सुप्रीम कोर्ट , हाईकोर्ट बार बार कह रही समान नागरिकता लागू होनी चाहिए . मीणा ने कहा कि जनसंघ के समय से समान नागरिता कानून भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि देश एक , लोग एक तो कानून एक होना चाहिए, कॉर्ड एक होना चाहिए . उन्होंने कहा कि धर्म जाति कोई भी हो समान कानून देश में लागू होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : गहलोत बोले हिमाचल में OPS का जादू चला तो BJP बोली फिर गुजरात में क्यों निकली हवा...क्या राजस्थान में चलेगा 'OPS' का दांव

हाईकमान की सहमति से हुआ बिल पेशः किरोड़ी ने कहा कि मैंने पेश कर दिया है और ये बिना हाईकमान के इशारे पर तो हुआ नहीं और ना ही मैं कर सकता हूं . यह शुरुआत है . चुनाव से पहले पहले मुझे विश्वास है कि देश में समान नागरिकता कानून लागू हो (Bring Uniform civil code law ) जाएगा. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से नहीं लाया जा सकता , पार्टी का स्टैंड होता है, उस पार्टी के स्टैंड की दृष्टि से बिल लाया गया है. यह प्राइवेट बिल है लेकिन पार्टी के कहने पर लाया गया है .

संदन में हुआ जमकर हंगामाः बता दें कि समान नागरिकता कानून सदन में पेश होने के साथ ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के बीच बिल को पेश करने के बाद मतदान हुआ, जिसमें पक्ष में 63 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 23 वोट डाले गए . इस बिल में मांग की गई है कि देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए एक नेशनल इंस्पेक्शन एंड इंवेस्टिगेशन कमिशन बनाया जाए. देश में इस मुद्दे पर काफी लंबे समय से सियासी घमासान मचा है. आपको बता दें कि समान नागरिकता कानून भारतीय जनता पार्टी के चुनावी वादों में से एक है . बीजेपी शासित कई राज्यों में यूसीसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.