ETV Bharat / state

जमवारामगढ़ में दुकानदार पर जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने पैदल कराई परेड

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 7:50 PM IST

jamvaramgarh police
police action

जयपुर की जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने दुकानदार पर हमला करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों का जमवारामगढ़ कस्बे में पैदल परेड भी कराई है.

दुकानदार पर जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार

जयपुर. जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने दुकानदार पर हमला करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी विष्णु मीणा उर्फ सुनील उर्फ काली शूटर, कानाराम और जितेंद्र मीणा को गिरफ्तार किया. जमवारामगढ़ डीएसपी प्रदीप यादव के मुताबिक 23 दिसंबर को जमवारामगढ़ इलाके में एक दुकानदार पर जानलेवा हमला हुआ था. बदमाशों ने जमीन की रंजिश को लेकर दुकानदार को धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया था.

पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की. आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने तकनीकी सहायता और पारंपरिक पुलिसिंग के जरिए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गुरुवार को जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने सभी आरोपियों की बस स्टैंड से घटनास्थल तक परेड कराई. आरोपियों से घटनास्थल की तस्दीक करवाई गई. डीएसपी ने कहा कि विष्णु मुख्य आरोपी है. सभी आरोपी फरारी के दौरान अपने वेशभूषा और ठिकाने बदलकर रह रहे थे.

इसे भी पढ़ें-Jodhpur Crime : सरदारपुरा में दुकानदार पर हमला, आधी रात को तैनात की गई पुलिस का जाब्ता

यह था पूरा मामला : 23 दिसंबर को जमवारामगढ़ बस स्टैंड के पास दुकानदार पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला किया था. हमले में दुकानदार रोहित वर्मा घायल हो गया था, जिसको सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. घटना को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.