ETV Bharat / state

Jodhpur Crime : सरदारपुरा में दुकानदार पर हमला, आधी रात को तैनात की गई पुलिस का जाब्ता

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 8:03 AM IST

स्वतंत्रता दिवस की रात में बदमाशों ने एक पान दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया है. इस घटना के बाद से लोग देर रात ही सड़क के बीचोंबीच धरने पर बैठ गए. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस जाब्ता समेत घटनास्थल पर पहुंची.

people protest after shopkeeper attack
हमले के बाद लोगों का सड़क पर देर रात धरना

जोधपुर. शहर के व्यवसायिक इलाके सरदारपुरा गोल बिल्डिंग स्थित एक पान की दुकान पर मंगलवार रात को कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. जिसमें दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना का पता चलने के कुछ ही देर में वहां बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग एकत्रित हो गए और चौराहा पर ही धरने पर बैठ गए. आए दिन होने वाली गुंडागर्दी पर पुलिस की सख्ति नहीं होने पर लोगों ने आक्रोश जताया. देर रात बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी चौराहे पर जमा होकर बीच सड़क पर जाम लगा कर बैठ गए. पार्षद रामस्वरूप प्रजापत ने बताया कि इस घटना को लेकर आज बुधवार को पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया जाएगा.

पुलिस थाने के जाब्ते सहित वहां पहुंचने पर पता चला कि जिन्होंने हमला किया था, वे इस क्षेत्र के आदतन अपराधी है और आए दिन क्षेत्रवासियों और दुकानदारों पर हमला करता रहता है. यहां धरना दे रहे भाजपा पार्षद रामस्वरूप प्रजापत, मुकेश लोढ़ा सहित अन्य के साथ पुलिस अधिकारियों ने बातचीत की. बाद में पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर क्षेत्रवासी धरने से उठ गए. परंतु सरेआम पॉश एरिया में इस तरह के हमले से पूरे शहर लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इन बदमाशों पर अंकुश लगाकर कानून का राज कायम करना जरूरी है. जब तक ऐसे लोगों में पुलिस का भय नहीं होगा, तब तक वे खुलेआम इसी तरह आम लोगों को घायल करते रहेंगे. देर रात मौके पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया गया.

पढ़ें Jodhpur Crime News : पुरानी रंजिश के चलते युवक पर धारदार हथियार से हमला, लहूलुहान हालत में छोड़कर भागे बदमाश

शराब की दुकानें खुली रहने से बढ़ रही है घटनाएं : शहर के किसी न किसी हिस्से में रोजाना रात को बदमाश किसी न किसी के साथ मारपीट करना या छीना झपटी करना की घटनाएं सामने आती रहती है. लोगों का कहना है कि इसकी बड़ी वजह रात 8:00 बजे बाद भी शराब की दुकानों से अवैध बिक्री होना है. जिसे पुलिस और आबकारी विभाग नहीं रोक पा रहा है.

पढ़ें Bikaner Crime News : चाय की दुकान पर युवक की चाकू मारकर हत्या, घटना का वीडियो आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.