ETV Bharat / state

बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में मामा-भांजे की मौत

author img

By

Published : Jun 15, 2019, 4:07 PM IST

धौलपुर सड़क हादसे में दो की मौत

धौलपुर में बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार मामा-भांजे की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. सैपऊ थाना इलाके के नेशनल हाइवे 123 पर बीती शुक्रवार की रात करीब 11 बजे पार्वती पुल के पास सड़क हादसा हुआ. हादसे में बाइक सवार मामा भांजे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

धौलपुर सड़क हादसे में मामा भांजे की मौत

हादसे को देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों को नाजुक हालत में ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस से जिला राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक बसेड़ी थाना इलाके के गांव महू गुलावली निवासी संजू (30) पुत्र शिव सिंह अपने भांजे योगेंद्र (24) पुत्र बच्चू सिंह को गांव से बाइक पर बैठाकर धौलपुर की तरफ आ रहा था. लेकिन एनएच 123 स्थित पार्वती पुल से आगे सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार मामा भांजे को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त कर घटना की सूचना दोनों के परिजनों को दी.

हादसे की खबर सुनकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. सैपऊ थाना पुलिस ने दोनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शनिवार को दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार मामा भांजे को टक्कर मार दी, हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई,पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सबार मामा भांजे को मारी टक्कर,दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत, 


Body: धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके` के एनएच 123 स्थित बीती रात करीब 11 बजे पार्वती पुल के पास बाइक सबार मामा भांजे को तेज रफ्तार ट्रेक्टर ट्राली चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देख स्थानीय लोगों की मोके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना सैपऊ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को नाजुक अवस्था में ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परिक्षण कर मृत घोषित कर दिया।  जानकारी के मुताबिक़ बसेड़ी थाना इलाके के गांव महू गुलावली निबासी 30 बर्षीय संजू पुत्र शिब सिंह अपने भांजे 24 बर्षीय योगेंद्र पुत्र बच्चू सिंह को गांव से बाइक पर बिठाकर धौलपुर आ की तरफ आ रहा था। लेकिन एनएच 123 स्थित पार्वती पुल से आगे सामने से तेज रफ़्तार में आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सबार मामा भांजे को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देख स्थानीय लोगों की मोके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर मोके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा दोनों को गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परिक्षण कर मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त कर घटना की सूचना दोनों के परिजनों को दी। हादसे की खबर सुनकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।सैपऊ थाना पुलिस ने दोनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखबाया।


Conclusion:पुलिस ने आज शनिवार को दोनों मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिये है। वही पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।  Byte - रामनाथ मीणा,जांच अधिकारी Report Neeraj Sharma Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.