ETV Bharat / state

चूरू : गोगटिया चारणान गांव को खरतवासिया ग्राम पंचायत से जोड़े जाने का विरोध, ग्रामीणों ने की ये मांग

author img

By

Published : Oct 15, 2019, 11:19 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 6:45 AM IST

churu news, खरतवासिया ग्राम पंचायत चूरू

चूरू में तारानगर तहसील के गांव गोगटिया चारणान के ग्रामीणों ने खरतवासिया ग्राम पंचायत से जोड़े जाने का विरोध करते हुए जिला कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन दिया. वहीं चूरू पहुंचे ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें ढाणी कुम्हारन ग्राम पंचायत में रखा जाए.

चूरू. सिधमुख को नई पंचायत समिति बनाए जाने के बाद 8 पंचायत समितियों और 254 ग्राम पंचायत वाले चूरू में पुनः सीमांकन की मांग को लेकर ग्रामीणों की मांग तेज हो गई है. तारानगर तहसील के गांव गोगटिया चारणान के ग्रामीणों ने खरतवासिया ग्राम पंचायत से जोड़े जाने का विरोध करते हुए जिला कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन दिया है. वहीं चूरू पहुंचे ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें ढाणी कुम्हारन ग्राम पंचायत में रखा जाए.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: दो भाइयों की कहानी जान रो पड़ेंगे आप...जिनके कंधों पर थी परिवार की जिम्मेदारी वही हुए 'बेसहारा'

बता दें कि ग्रामीणों ने तर्क दिया है कि दूरी और विकास कार्यों की दृष्टि से ढाणी कुम्हारन ग्रामीणों के लिए हितकर है. ग्रामीणों ने बताया कि खरतवासिया ग्राम पंचायत उनके गांव से 13 किलोमीटर की दूरी पर है. जबकि ढाणी कुम्हारन महज 3 किलोमीटर ही है. जिससे ग्रामीणों को अपनी ग्राम पंचायत में आवाजाही आसानी से हो सकती है. साथ ही इसके अलावा ढाणी कुम्हारन से जुड़े होने पर विकास कार्य भी अधिक हुई है.

Intro:चूरू_गोगटिया चारणान के ग्रामीणों ने किया विरोध.गांव को खरतवासिया ग्राम पंचायत से जोड़े जाने का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने ढाणी कुम्हारन में जोड़े जाने की मांग।


Body:सिधमुख को नई पंचायत समिति बनाए जाने के बाद 8 पंचायत समितियों व 254 ग्राम पंचायत वाले चूरु जिले में पुनः सीमांकन की मांग को लेकर ग्रामीणों की मांग तेज हो गई है. चूरू जिले की तारानगर तहसील के गांव गोंगटिया चारणान के ग्रामीणों ने खरतवासिया ग्राम पंचायत से जोड़े जाने का विरोध करते हुए जिला कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन दिया अपनी मांगों के समर्थन में चूरू पहुंचे ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें ढाणी कुम्हारन ग्राम पंचायत में रखा जाए।





Conclusion:ग्रामीणों ने तर्क दिया कि दूरी और विकास कार्यों की दृष्टि से ढाणी कुम्हारन ग्रामीणों के लिए हितकर है ग्रामीणों ने बताया की खरतवासिया ग्राम पंचायत उनके गांव से 13 किलोमीटर की दूरी पर है जबकि ढाणी कुम्हारन महज 3 किलोमीटर ही है. जिससे ग्रामीणों को अपनी ग्रामपंचायत में आवाजाही आसानी से हो सकती है इसके अलावा ढाणी कुम्हारन से जुड़े होने पर विकास कार्य भी अधिक हुई है


बाईट_निर्मल प्रजापत,ग्रामीण
Last Updated :Oct 16, 2019, 6:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.