ETV Bharat / state

चूरू जिला कलेक्टर ने ली विकास अधिकारियों की बैठक..ग्रामीण विकास की योजनाओं को गति देने की कही बात

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 7:12 AM IST

राजस्थान न्यूज, Churu news
चूरू जिला कलेक्टर ने ली विकास अधिकारियों की बैठक

चूरू जिला कलेक्टर ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत समिति विकास अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर देने की बात कही. जिससे इन योजनाओं का लाभ पात्र और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे.

चूरू. जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने विकास अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर समस्या समाधान एवं फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन विशेष ध्यान ध्यान देने का निर्देश दिया. बैठक में जिला परिषद सीईओ और एसीईओ भी रहे मौजूद.

चूरू जिला कलेक्टर ने ली विकास अधिकारियों की बैठक

जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने कहा कि विकास अधिकारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज से जुड़ी योजनाओं की मॉनिटरिंग और समुचित क्रियान्वयन की और विशेष ध्यान दें. जिससे सरकार की मंशा के मुताबिक इन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले और गांव के विकास को समुचित गति मिल सके. दरअसल, जिला कलेक्टर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत समिति विकास अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं जन आधार योजना सहित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दें और देखें कि इन योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे.

यह भी पढ़ें. चूरू में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, आयु सीमा में छूट और मार्च माह में भर्ती करवाने की मांग

उन्होंने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल सहित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें और पोर्टल पर आने वाले प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग करें. लोक सेवा गारंटी अधिनियम और सुनवाई का अधिकार अधिनियम का लाभ लोगों को दे और इनसे संबंधित बोर्ड कार्यालय के बाहर लगवाए. जिससे लोगों को इन सुविधाओं की जानकारी मिल सके. बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में ई-मित्र संचालकों की सेवाओं की मॉनिटरिंग करें और यह सुनिश्चित करें कि लोगों को ई-मित्र सेवाओं का लाभ सरकार की ओर से निर्धारित दरों पर मिले.

उन्होंने कहा कि महानरेगा कार्यों में लोगों को पूरा पारिश्रमिक मिले. इसके लिए पूरा काम पूरा दाम योजना की मंशा के अनुसार कार्य करवाएं, अधिकतम महिला मेट नियोजित करें और यह देखे कि लोगों की औसत मजदूरी में इजाफा हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.