ETV Bharat / state

Jashodaben in Chittorgarh: जशोदाबेन का चित्तौड़गढ़ में भव्य अभिनंदन, मंच से बोलीं-बालिका शिक्षा पर दें ध्यान

author img

By

Published : Apr 13, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 11:23 PM IST

Jashodaben in Chittorgarh
जशोदाबेन का चित्तौड़गढ़ में भव्य अभिनंदन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन अपने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ के रूद गांव तेली समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने (PM Narendra Modi wife Jashodaben in Chittorgarh) पहुंची. इस दौरान जशोदाबेन ने अपने संबोधन में बालिका शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही.

चित्तौड़गढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को रूद गांव पहुंची, जहां उनका भव्य अभिनंदन किया गया. यहां तेली समाज के कार्यक्रम में अपने संक्षिप्त उद्बोधन में जशोदाबेन ने बालिका शिक्षा पर ध्यान देने की बात (PM Modi wife Jashodaben urge to educate girl child) कही.

तेली समाज महासभा के आग्रह पर जशोदाबेन सुबह राशमी से कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर और पार्टी पदाधिकारियों के साथ रूद गांव स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. यहां समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. 51 किलोग्राम की फूल माला और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया. इस दौरान पांडाल जशोदाबेन जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के जयकारों से गूंज उठा. इस दौरान सांसद सीपी जोशी, कपासन विधायक के साथ पार्टी के कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सूरज मंडल और तेली समाज महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी आशा का स्वागत सत्कार किया गया.

जशोदाबेन का चित्तौड़गढ़ में भव्य अभिनंदन

पढ़ें: धर्मनगरी हरिद्वार पंहुचीं पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन, देखें वीडियो

इस दौरान सांसद और कपासन विधायक ने जशोदाबेन के त्याग की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि निश्चित ही इनकी तपस्या से ही आज नरेंद्र मोदी देश की सबसे बड़ी कुर्सी पर विराजमान हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मंडल और समाज के राष्ट्रीय महामंत्री बाबूलाल राठौड़ ने समाज के लोगों से राजनीति में आने का आह्वान किया. अपने संक्षिप्त संबोधन में जशोदाबेन ने गुजराती में बालिका शिक्षा पर जोर दिया. वे अपने भाई अशोक के साथ गुजरात से कल रवाना हुईं और देर रात मातृकुंडिया पहुंची जहां देव दर्शन के बाद रात्रि विश्राम किया.

Last Updated :Apr 13, 2022, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.