ETV Bharat / state

Hindu New Year : हिंदू नव वर्ष पर निकली हिंदू धर्म यात्रा, केसरियामय हुआ बीकाणा

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 11:02 PM IST

Hindu Dharma Yatra taken out in Bikaner
बीकानेर में हिंदू धर्म यात्रा

बीकानेर में हिंदू नव वर्ष के मौके पर हिंदू धर्म यात्रा निकाली (Procession in Bikaner) गई. धर्म यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया.

बीकानेर. हिंदू नव वर्ष के मौके पर हिंदू जागरण मंच की ओर से बीकानेर में हिंदू धर्म यात्रा बुधवार को आयोजित हुई. इस दौरान शहर के एमएम ग्राउंड से लेकर जूनागढ़ तक धर्म यात्रा निकाली गई. एमएम ग्राउंमड से लेकर जूनागढ़ तक धर्म यात्रा में शामिल हजारों लोग सिर पर केसरिया पगड़ी पहने हुए थे. जिसके चलते पूरा बीकानेर केसरियामय होता हुआ नजर आया.

सरकार की ओर से डीजे पर प्रतिबंध के चलते धर्म यात्रा में इस बार डीजे शामिल नहीं हो सके, लेकिन लोगों ने अपनी गाड़ियों पर छोटे स्पीकर लगा रखे थे और उन पर हिंदुत्व गाने बज रहे थे. रास्ते भर लोगों ने धर्म यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्पों से वर्षा की. इस दौरान कई स्थानों पर धर्म यात्रा पर शामिल लोगों पर इत्र से छिड़काव भी किया गया.

पढे़ं. Hindu new Year : हनुमान चालीसा के पाठ के साथ शोभायात्रा की शुरुआत, नारी शक्ति का दिखा नजारा

मुस्तैद रही पुलिसः धर्म यात्रा के दौरान पूरे रूट पर बीकानेर में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और सीओ स्तर के अधिकारी भी मानिटरिंग में साथ चल रहे थे. 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी धर्म यात्रा में चप्पे-चप्पे पर तैनात थे. कोटगेट पर पुलिस ने एक बड़ी स्क्रीन लगाई जो अभय कमांड सेंटर के कैमरों से जुड़ी हुई थी और धर्म यात्रा के पूरे रूट को आला अधिकारी भी मॉनिटर कर रहे थे.

पढे़ं. Hindu New Year : नव संवत्सर के मौके पर निकाली गई भगवा रैली, देखें वीडियो

चुनावों को लेकर भी सक्रिय नजर आए नेताः आने वाले समय में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते भाजपा से जुड़े कुछ संभावित दावेदार भी धर्म यात्रा में सक्रिय नजर आए. रास्ते भर उनके होर्डिंग-बैनर भी दिखाई दिए. वहीं, धर्म यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी नजर आई. इस दौरान दुपहिया और चौपहिया वाहनों पर भी लोग रैली में शामिल होकर चल रहे थे.

जूनागढ़ पर हुई महाआरतीः धर्म यात्रा के समापन स्थल जूनागढ़ पर पहुंचने के बाद महाआरती का आयोजन हुआ. इस दौरान संघ और हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. कोटगेट और दाऊजी मंदिर रोड पर सर्वधर्म समभाव का दृश्य भी नजर आया, जहां भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के पदाधिकारियों ने धर्म यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.