ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर सरकार में आए, उनकी भी नियुक्तियां होंगी: डोटासरा

author img

By

Published : Jun 26, 2021, 12:43 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 2:35 PM IST

Govind Singh Dotasara, Bikaner News
राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर डोटासरा का बयान

पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) बीकानेर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आमजन और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर उन्होंने कहा कि नियुक्तियों का दौर शुरू हुआ है और आगे भी राजनीतिक नियुक्तियां होती रहेंगी.

बीकानेर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा दो दिन के बीकानेर दौरे (Govind Singh Dotasara Bikaner visit) पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने बीकानेर के सर्किट हाउस में आमजन और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान डोटासरा ने राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर ही हम सरकार में आए हैं, उन्हें राजनीति में भागीदारी मिलनी चाहिए. धीरे-धीरे नियुक्तियों को दौर शुरू हो गया है.

बीकानेर जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं को सुनने के लिए ही सरकार के मंत्री जिले के दौरा करते हैं. आमजन के कारण हमारी सरकार बनी है. ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी समस्याओं को सुनें.

राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर डोटासरा का बयान

अधिकारियों को जनता के काम करने पड़ेंगे

इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को उसके लिए जवाबदेह होना पड़ेगा. अधिकारियों को जनता की समस्याओं को सुनना होगा और उनके निराकरण का प्रयास करें. आमजन की समस्याओं को लेकर अधिकारियों की गंभीर नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं चलेगा. अधिकारियों को जनता की सुननी पड़ेगी और जनता के काम करने पड़ेंगे.

यह भी पढ़ें. वसुंधरा खेमे के बयानवीरों को कटारिया की दो टूक, कहा- पार्टी में कई तुर्रम खां पैदा हुए और चले गए

डोटासरा की सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी राजनीतिक नियुक्तियों (Rajasthan political appointment) की आस लिए उनसे मिले. इस दौरान बड़ी संख्या में अपने समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ दावेदारों ने भी उनसे मुलाकात की और अपनी दावेदारी प्रस्तुत की. कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियों में भागीदारी मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर ही हम सरकार में आए हैं. उन्हें राजनीति में भागीदारी मिलनी चाहिए. उसको लेकर धीरे-धीरे राजनीतिक नियुक्तियों का दौर शुरू हुआ है और आगे भी राजनीतिक नियुक्तियां होती रहेगी.

यह भी पढ़ें. केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार को बताया 'पापी', फोन टैपिंग केस में कहा- मैं वॉयस सैंपल देने को तैयार

आज शिक्षा विभाग की बैठक

बीकानेर में शिक्षा विभाग की शनिवार को बैठक (Rajasthan Education Department meeting) होनी है. इस बैठक के एजेंडे को लेकर उन्होंने कहा कि इसका एजेंडा बेरोजगारों को नौकरी के अवसर प्रदान करना, नई भर्तियों के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा. साथ ही कोर्ट में केस के चलते की भर्तियों को लेकर बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहली बार सरकार ने भर्तियों को लेकर दायर एसएलपी वापस ली है. जिससे बेरोजगारों को समय पर नियुक्तियां मिल सके.

Last Updated :Jun 26, 2021, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.