नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के 65वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 गेंद रहते 5 विकेट से हरा दिया है. इस हार के बाद भी वैसे तो राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है लेकिन उसका टॉप-2 में बने रहना मुश्किल हो गया. क्योंकि हैदराबाद के अभी दो मुकाबले बचे हैं और राजस्थान कोलकाता का सिर्फ एक-एक मुकाबला बचा है.
जानिए हैदराबाद का टॉप-2 का गणित
हैदराबाद ने 12 मुकाबलो में से 7 में जीत हासिल की है. अभी उसके 2 मुकाबले बाकी है अगर वह दोनों मुकाबले जीत जाती है तो उसके 18 अंक हो जाएंगे. वहीं राजस्थान के फिलहाल 16 अंक हैं अगर वह अपना अगला मुकाबला केकेआर से जीतती भी है तो उसके भी 18 अंक होंगे ऐसे में हैदराबाद की रनरेट राजस्थान से थोड़ी बेहतर है. अगर राजस्थान अपना अगला मुकाबला भी हार जाती है और हैदराबाद दोनों मुकाबले जीतती है तो वह दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी ऐसे में उसको प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे.
-
SRH TOP 2 FINISH SCENARIO:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 15, 2024
- SRH beating GT and PBKS.
- KKR beat RR or RR win by a small margin.
OR
- SRH beat GT/PBKS and lose one match by x runs.
- KKR beat RR by y runs.
- For eg. x = <20 runs, y = >20 runs. pic.twitter.com/JQdawpw5wj
बेंगलुरु का प्लेऑफ का गणित
बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई के खिलाफ अपना मुकाबला जीतना होगा. इतना ही नहीं उसको यह मुकाबला बेहतर रनरेट के साथ जीतना होगा. क्योंकि अगर बेंगलुरु यह मुकाबला जीतती है तो उसको 14 अंक होंगे और चेन्नई भी 14 अंक पर रुक जाएगी. ऐसे में फिलहाल चेन्नई की रनरेट बेहतर है और वह हार के बाद भी क्वालिफाई कर जाएगी. अगर बेंगलुरु यह मुकाबला चेन्नई के दिए हुए लक्ष्य को 18.1 ओवर में हासिल कर जीत लेती है या फिर वह पहले स्कोर बनाकर चेन्नई को 18 रन से हरा देती है तो वह रनरेट में चेन्नई से ऊपर पहुचकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.
चेन्नई का प्लेऑफ का गणित
चेन्नई का प्लेऑफ का गणित बिल्कुल शाधारण है वह बेंगलुरु के खिलाफ अपना मुकाबला जीते और सीधा प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करे क्योंकि उसके अभी 14 अंक है और बेंगलुरु को हराकर वह 16 अंको के साथ क्वालिफाई कर लेगी. अगर वह हारती है और लखनऊ अपना आखिरी मुकाबला हारती है तो लखनऊ के साथ उसकी रनरेट का मिलान होगा.
लखनऊ का प्लेऑफ का गणित
लखनऊ के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सबसे पहले तो अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा. सिर्फ जीतना ही नहीं होगा बल्कि उसके बड़े अंतर और बेहतर रनरेट से जीतना होगा. इसके साथ ही उसको चेन्नई के हारने की भी दुआ करनी होगी. अगर चेन्नई जीत जाती है तो बेंगलुरु और लखनऊ अपने आप बाहर हो जाएंगी.