ETV Bharat / state

बाड़मेर में दलितों की कब्रों पर पत्थर, जूते मारने के मामले ने पकड़ा तूल, जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन...

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 10:22 PM IST

MINORS HITTING DALIT GRAVES WITH STICKS AND STONES IN BARMER
दलितों की कब्रों पर पत्थर, जूते मारने के मामले ने पकड़ा तूल...

बाड़मेर के गिराब (Girab of Barmer) में श्मशान में दलितों की कब्रों पर पत्थर और जूते मारने (Hitting Dalit graves in Barmer) का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मेघवाल समाज के लोगों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. इस मामले की कई नेताओं ने कड़ी निंदा की है.

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के ग्राफ गांव में मेघवाल समाज के श्मशान घाट में कब्रों पर लाठियां, जूते और पत्थर मारकर तोड़फोड़ करने की घटना ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में आज मेघवाल समाज और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों ने बाड़मेर के जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सांकेतिक धरना दिया.

वहीं, इस मामले में अब गहलोत सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से लेकर मोदी सरकार के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से इस पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है.

दलितों की कब्रों पर पत्थर, जूते मारने के मामले ने पकड़ा तूल...

दलित नेता उदाराम मेगवाल के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि पुलिस थाना गिराब में दर्ज सीआर न. 50/2021 जो कि पुलिस थानाधिकारी द्वारा दर्ज की गई है, उसमें महत्वपूर्ण तथ्य छूट गए हैं. जिससे अपराधियों को लाभ होगा. इसलिए गांव के परिवादियों द्वारा प्रस्तुत परिवाद को दर्ज नहीं करना पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा करता है.

साथ ही हमारी मांग है कि हमारे द्वारा प्रस्तुत परिवादियों का परिवाद को दर्ज किया जाए. जिसमें सम्पूर्ण घटना का तथ्यों सहित ब्यौरा प्रस्तुत है और इसमें जिन परिवादियों के परिजनों की समाधियों का अपमान हुआ है, उन्हें विकटम बनाया जाए और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत उन्हें आर्थिक लाभ भी दिलाया जाए. इस प्रकरण की जांच वर्तमान जांच अधिकारी को बदल कर किसी निष्पक्ष वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाए.

पढ़ें : शर्मसार ! बाड़मेर में नाबालिगों ने दलितों की कब्रों पर मारे लट्ठ, पत्थर और जूते, Video Viral

इस पूरे मामले पर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा का कहना है कि कुछ मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है. पुलिस ने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया गया है. उसके अलावा भी इनकी जो मांगें हैं उस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

viral video
दलितों की कब्रों पर मारे लट्ठ, पत्थर और जूते...

इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है...

लगातार सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा हो रही है. जैसलमेर से कांग्रेस के विधायक रूपाराम मेघवाल से लेकर अन्य कांग्रेसी नेताओं ने इस घटना को लेकर निंदा करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. हरीश चौधरी से लेकर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी सहित कांग्रेस के विधायकों ने घटना की निंदा और कड़ी कार्रवाई की मांग है.

यह निंदनीय कृत्य : बेनीवाल

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भी ट्वीट कर घटना को अपमानजनक बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र में मेघवाल समाज की श्मशान भूमि पर पर जहां सामाजिक रीति-रिवाज से दिवगंत जनों को समाधि दी जाती है, वहां असामाजिक तत्वों द्वारा दिवगंत जनों की समाधियों को अपमानित किया गया जो निंदनीय कृत्य है.

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों और Social Media पर वायरल वीडियो के माध्यम से मिली है. मामले को लेकर आरएलपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व बाड़मेर के जिला अध्यक्ष से भी दूरभाष पर चर्चा की है. उन्होंने गहलोत सरकार और पुलिस से मांग की है कि मामले में तत्काल संज्ञान लेकर ऐसे कृत्य को अंजाम देकर सामाजिक सौहार्द खराब करने वाले लोगों और घटना के साजिशकर्ताओ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कठोरतम कानूनी कार्रवाई करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.