ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : 10 हजार की रिश्वत लेते ACB ने चौकी इंचार्ज को दबोचा

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 8:30 PM IST

banswara news, बांसवाड़ा में चौकी इंचार्ज गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो प्रतापगढ़ की टीम ने बुधवार को बांसवाड़ा में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां एसीबी ने पुलिस चौकी प्रभारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा. रिश्वत की राशि एक मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की एवज में मांगी गई थी.

बांसवाड़ा. एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को बांसवाड़ा में पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के मुंगाना निवासी भेरूलाल लबाना ने एसीबी के प्रतापगढ़ चौकी प्रभारी हेरंब जोशी के समक्ष 22 अगस्त को यह शिकायत की थी.

बांसवाड़ा में एसीबी की कार्रवाई

प्रार्थी के अनुसार उसने 20 माह पहले बांसवाड़ा जिले के मोटा गांव थाना अंतर्गत भूक्या गांव निवासी नानालाल को अपनी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली किराए पर दी थी. रिपोर्ट के अनुसार नानालाल ने उसे किराए का भुगतान भी नहीं किया और ट्रैक्टर-ट्रॉली कहीं और बेच दी. इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पर संबंधित जगपुरा चौकी प्रभारी मदन सिंह द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की एवज में ₹5 हजार की रिश्वत मांगी गई. शिकायत में कहा गया कि उक्त राशि देने के बावजूद भी चौकी प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की और 6 माह बाद फिर ₹10 हजार की मांग की.

पढ़ें: 'राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश करे जापान, ताकि नौजवानों को रोजगार मिले'

वहीं, एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा 23 अगस्त को मामले का सत्यापन कराया गया, जिसमें चौकी प्रभारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हो गई. जिसके बाद प्लानिंग के अनुसार बुधवार को चौकी प्रभारी मदन सिंह को ट्रैप करने का जाल बिछाया गया. फरियादी द्वारा अपने सहयोगी बाबूलाल को रिश्वत की राशि के साथ चौकी प्रभारी मदन सिंह के पास भेजा गया. बाबूलाल ने जैसे ही रिश्वत की राशि थमाई उसका इशारा पाकर एसीबी ने मदन सिंह को दबोच लिया.

Intro:
बांसवाड़ा। एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार शाम बांसवाड़ा एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी को ₹10000 की रिश्वत लेते दबोच लिया। रिश्वत की राशि एक मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की एवज में मांगी गई थी। ब्यूरो की प्रतापगढ़ चौकी द्वारा यह कार्रवाई अंजाम दी गई। Body:जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के मुंगाना निवासी भेरूलाल लबाना ने एसीबी के प्रतापगढ़ चौकी प्रभारी हेरंब जोशी के समक्ष 22 अगस्त को यह शिकायत की। प्रार्थी के अनुसार उसने 20 माह पहले बांसवाड़ा जिले के मोटा गांव थाना अंतर्गत भूक्या गांव निवासी नानालाल को अपनी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली किराए पर दी थी। रिपोर्ट के अनुसार नानालाल ने उसे किराए का भुगतान भी नहीं किया और ट्रैक्टर ट्रॉली कहीं और बैच दी। इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पर संबंधित जगपुरा चौकी प्रभारी मदन सिंह द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की एवज में ₹5000 की रिश्वत मांगी। शिकायत में कहा गया कि उक्त राशि देने के बावजूद भी चौकी प्रभारी ने कोई कार्यवाही नहीं की और 6 माह बाद फिर ₹10000 की मांग की। Conclusion:एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा 23 अगस्त को सत्यापन कराया गया जिसमें चौकी प्रभारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हो गई। एंटी करप्शन की प्लानिंग के अनुसार मंगलवार शाम चौकी प्रभारी मदन सिंह को रेप करने का जाल बिछाया गया। फरियादी द्वारा अपने सहयोगी बाबूलाल को रिश्वत की राशि के साथ चौकी प्रभारी मदन सिंह के पास भेजा गया। बाबूलाल ने जैसे ही रिश्वत की राशि थमाई उसका इशारा पाकर एसीबी के डीवाईएसपी जोशी ने अपनी के साथ चौकी प्रभारी मदन सिंह को दबोच लिया। डीवाईएसपी जोशी के अनुसार चौकी प्रभारी को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे बुधवार को उदयपुर ब्यूरो कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बाइट..... हेरंब जोशी चौकी प्रभारी एसीबी प्रतापगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.