ETV Bharat / state

Vishvendra Singh in Sariska : पर्यटन मंत्री ने सरिस्का में की सफारी, बाघिन ST 30 की हुई साइटिंग

author img

By

Published : Apr 9, 2023, 10:45 PM IST

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह अलवर पहुंचे. रविवार को उन्होंने सरिस्का में सफारी का आनंद लिया. इस दौरान सरिस्का के अधिकारी मौजूद रहे तो मंत्री ने अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए.
Sariska Tiger Reserve
बाघिन st30 की हुई साइटिंग

अलवर. सरिस्का में हमेशा से पर्यटकों के साथ फिल्मी सितारे, क्रिकेटर व वीआईपी के आने का सिलसिला भी रहता है. प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह रविवार को अलवर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पर्यटन विभाग वन विभाग के अधिकारियों की एक बैठक ली. उसके बाद उन्होंने सरिस्का में सफारी का आनंद लिया. सरिस्का में सीसीएस आरएन मीणा, पुलिस अधिकारी व एसडीएम सहित सभी लोग मौजूद रहे.

मंत्री ने सरिस्का में सफारी की इस दौरान भगानी के वन क्षेत्र में बाघिन ST 30 की साइटिंग हुई, साथ ही भगानी वन क्षेत्र में पैंथर भी अठखेलियां करते हुए दिखाई दिए. पैंथर की साइटिंग कम होती है, क्योंकि पैंथर ऊंचाई वाले स्थानों पर रहते हैं. सरिस्का के अधिकारियों ने कहा कि मंत्री ने टाइगर रिजर्व में जल प्रबंधन खरपतवार उन्मूलन एवं प्रबंधन की मंत्री ने जानकारी ली, साथ ही बाघ प्रबंधन के संबंध में वन अधिकारियों से आवश्यक विचार-विमर्श करके जरूरी निर्देश भी दिए.

पढ़ें : बाला किला बफर जोन में हुई बाघ की साइटिंग, पर्यटकों ने नजदीक से किया कैमरे में कैद

सरिस्का में बाघों की संख्या 28 हो गई है. लगातार भाग बढ़ रहे हैं तो बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए सकारात्मक कदम भी उठाने के मंत्री निर्देश दिए. विश्वेंद्र सिंह पहले भी कई बार सरिस्का में सवारी करते हुए नजर आ चुके हैं. उनको सफारी करना जंगल की सैर करना अच्छा लगता है तो सरिस्का में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो. इसके लिए भी लगातार सरकार की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग बेहतर काम कर रहा है.

अलवर में पर्यटन विभाग की तरफ से कई नवाचार किए गए हैं. सरिस्का में पर्यटकों के लिए वेलकम सेंटर भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा सरिस्का की दीवारों पर पेंटिंग सहित अन्य कार्य भी पर्यटन विभाग की तरफ से कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अलवर प्रदेश का सबसे अलग जिला है. अलवर में छोटे बड़े 52 किले हैं. पर्यटन स्थलों की भी भरमार है. साल भर देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं. ऐसे में पर्यटन स्थलों को और बेहतर करने के प्रयास भी सरकार की तरफ से किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.