ETV Bharat / state

बाला किला बफर जोन में हुई बाघ की साइटिंग, पर्यटकों ने नजदीक से किया कैमरे में कैद

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 11:11 PM IST

सरिस्का के बाला किला बफर जोन में पर्यटकों ने बाघ की साइटिंग की (Tiger sighting in Buffer Zone of Sariska) है. इसे देख पर्यटक उत्साहित हैं. उम्मीद है कि इससे यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. पर्यटकों को जयपुर सड़क मार्ग पर नीली जोहड़ी के पास टाइगर एसटी-19 के शावक की साइटिंग हुई. यहां पर्यटकों ने नजदीक से बाघ की तस्वीरें क्लिक कीं.

Tiger ST 19 seen in buffer zone of Sariska
बाला किला बफर जोन में हुई बाघ की साइटिंग,

अलवर. सरिस्का के बाद अब अलवर के बाला किला बफर जोन में भी पर्यटकों को बाघ की साइटिंग होने लगी है. सफारी के लिए पहुंचे पर्यटकों ने अलवर शहर के नजदीक बफर जोन में बाघ की साइटिंग की. बाघ को देखकर पर्यटक खासे खुश नजर आए. बफर जोन में बाघ नजर आने से पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा होने की संभावना है.

अभी तक टाइगर की साइटिंग सरिस्का के घने जंगल में ही होती थी. लेकिन अब शहर से लगते बफर जोन बाला किला, बारा लिवारी, नीमली और जोहड़ी के आसपास भी टाइगर दिखने लगा है. यह एरिया अलवर शहर से नजदीक है. जयपुर सड़क मार्ग पर नीली जोहड़ी के पास टाइगर एसटी-19 के शावक की साइटिंग (Tiger sighting in Buffer Zone of Sariska) हुई. पर्यटकों ने शावक की तस्वीरें बेहद नजदीक से अपने कैमरे में कैद की. इस दौरान वहां मौजूद टूरिस्ट ने काफी देर तक टाइगर साइटिंग का आनंद लिया. यह एरिया बाला किला के काफी नजदीक है. शहर से 2 किलोमीटर दूर है. यहां टाइगर एसटी-18 की टैरेटरी भी है.

पढ़ें: पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह पहुंचे सरिस्का, बाघ एसटी 21 की साइटिंग देख हुए रोमांचित, देखें वीडियो

बाला किला के बफर जोन में पहले भी कई बार बाघ नजर आया है. आमतौर पर इस एरिया में पैंथर ज्यादा नजर आते हैं. शहर से लगते हुए इस एरिया में बाघ ST-18, बाघिन ST-19 और उसके दो शावकों का बसेरा है. कुछ माह पहले सरिस्का प्रशासन की तरफ से बफर जोन में यह नया रूट शुरू किया गया है. पर्यटक इस रूट पर सफारी का आनंद ले सकते हैं. बड़ी संख्या में पर्यटक बफर जोन में घूमते हैं. इस क्षेत्र में बाघ की साइटिंग होने से बफर जोन में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.