ETV Bharat / state

Rupangarh ATM Loot Case: रुपनगढ़ एटीएम लूट का शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे, अन्य प्रकरणों में खुलासे की उम्मीद

author img

By

Published : May 2, 2023, 8:26 PM IST

अजमेर के रुपनगढ़ थाना क्षेत्र में हुए एटीएम लूट मामले में पुलिस ने शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, पुलिस ने अन्य प्रकरणों में भी खुलासे की उम्मीद (Rupangarh ATM Loot case) जताई है.

Rupangarh ATM Loot case
Rupangarh ATM Loot case

अजमेर. जिले के रुपनगढ़ थाना क्षेत्र के सुरसुरा गांव से एटीएम मशीन को उखाड़ने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रुपनगढ़ थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि बीते 26 जनवरी को रात में सुरसुरा ग्राम स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में लगे एटीएम मशीन को उखाड़ कर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही उसने मशीन से 8 लाख 66 हजार 500 रुपए उड़ाए थे. उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी.

वहीं, आरोपी की तलाश के लिए तकनीकी उपकरणों का उपयोग करते हुए रुपनगढ़ थाना क्षेत्र से लेकर मिठड़ी, नावां मारोठ, श्यामगढ़, दातारामगढ़ और सीकर जिले के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. इसके बाद एक मई यानी सोमवार को वारदात में शामिल फरार आरोपी पवन मीणा उर्फ होंडा निवासी सीकर को थाना खंडेला में, गोरिया सोला को जिला में बांदीकुई के उप कारागृह से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें - Jaipur ATM Loot : एटीएम मशीन उखाड़कर ले गए चोर, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

होंडा के खिलाफ 20 से अधिक प्रकरण दर्ज - रुपनगढ़ थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि आरोपी पवन मीणा उर्फ होंडा शातिर नकबजन है, जो शातिराना तरीके से बैंक एटीएम को उखाड़ने और चोरी करने का आदी है. थाना प्रभारी ने आगे बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न जिलों में करीब 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी से उसके अन्य 4-5 साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है. वहीं, आरोपी से एटीएम उखाड़ कर चोरी करने के अन्य प्रकरणों में भी खुलासे की उम्मीद है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.