ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में ABVP ने पांच सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 6:25 PM IST

sriganganagar news, abvp protested
श्रीगंगानगर में ABVP ने पांच सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पांच सूत्री मांगों को लेकर श्रीगंगानगर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया है. साथ ही अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

श्रीगंगानगर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पांच सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया है. विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र छात्राओं ने मंगलवार को छात्र-छात्राओं की अनेको समस्याओं को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से एक शिष्टमंडल एडीएम से मुलाकात की और मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन देने आए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इन सदस्यों की माने तो राज्य में बढ़ते महिला अपराध को रोकने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि महिला अत्याचार की घटनाएं हर रोज सामने आ रही है. राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ज्ञापन में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, सरकारी स्कूल और कॉलेजों में खाली पदों को भरने की मांग करते हुए पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार द्वारा शुरू की गई छात्रवृत्ति योजना का लाभ छात्र-छात्राओं को समय पर दिलाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- जयपुर में पुलिसकर्मियों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, सबने कहा- खतरे की कोई बात नहीं

उन्होंने कह कि एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक श्रमिक कार्ड तथा पालनहार जैसी छात्रवृत्तिया विद्यार्थियों को समय पर दिलाई जाए, ताकी गरीब घरो के छात्र छात्राओं को अपनी पढ़ाई बीच में ना छोड़नी पड़े. वहीं तकनीकी और गैर तकनीकी विभागों में जल्द से जल्द भर्तियां निकालने की मांग की गई है. ज्ञापन देने आए छात्र छात्राओं में एबीवीपी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.