ETV Bharat / city

सीकरः नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में तिरंगा रैली का आयोजन

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 7:05 PM IST

Citizenship Amendment Act, सीकर में तिरंगा रैली
नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में तिरंगा रैली का आयोजन

नागरिकता संशोधन एक्ट और एनआरसी के समर्थन में सीकर के खंडेला कस्बे में सर्व समाज के लोगों ने तिरंगा रैली निकाली. जिसमें सीकर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया भी मौजूद रहे.

खंडेला (सीकर). सीकर जिले के खंडेला कस्बे में मंगलवार को सर्व समाज द्वारा CAA और NRC के समर्थन में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. जिसमें सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया भी पहुंचे.

नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में तिरंगा रैली का आयोजन

इस दौरान रावत अतिथि भवन के सामने इकट्ठा हुए सर्व समाज के लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि एनआरसी और सीएए से भारत के किसी भी वर्ग, जाति और संप्रदाय के लोगों को कोई खतरा नहीं है. जिस प्रकार कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल जनता को इस बिल के प्रति भ्रमित कर देश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों के झांसे में समाज को नहीं आना चाहिए.

जिसके पश्चात एकजुट हुए लोग रैली के रूप में भारत माता की जय, वंदे मातरम, मोदी मोदी के नारे लगाते हुए कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे. जहां राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा. सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा पारित किया गया ऐतिहासिक बिल है. जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में जो अल्पसंख्यक धार्मिक प्रताड़ना के शिकार होकर भारत आए. ऐसे लोगो के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें नागरिकता देने का फैसला किया गया है.

पढ़ें- डूंगरपुरः CAA और NRC के विरोध में कांग्रेस का कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन

यूपीए सरकार के समय भी यह बिल प्रस्तावित था, लेकिन उनके द्वारा इसको ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. कांग्रेस इस बिल को पचा नहीं पा रही है और झूठी अफवाह फैलाकर देश के माहौल को बिगाड़ने का काम किया है. इस बिल का समर्थन करने का मुख्य उद्देश्य बिल के प्रति जागरूक कर जनता को सच्चाई से अवगत कराना है.

साथ ही अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके द्वारा 2003 में बिल के समर्थन में पूर्व प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस समस्या के समाधान करने की मांग की थी, लेकिन आज जब भाजपा सरकार ने इस बिल को लागू कर दिया तो इसका विरोध किया जा रहा है.

पढ़ें- कोटा: मुस्लिम समाज ने NRC और CAA के खिलाफ किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन

साथ पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने भी अन्य राजनीतिक दलों पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बिल को लेकर विपक्ष देश में झूठी अफवाहें फैलाने का काम कर रहा है. देश में जगह-जगह आम जन द्वारा बिल के समर्थन में रैली निकाल जनता को जागरूक किया जा रहा है.

Intro:खण्डेला (सीकर)
नागरिकता संसोधन बिल के समर्थन में निकाली तिरंगा रैली

राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सर्व समाज द्वारा निकाली गई रैली

अनेक वक्ताओं ने बिल का विरोध कर रही पार्टियों पर साधा निशाना

भाजपा सरकार के फैसले को बताया ऐतिहासिक

सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया भी पहुंचे रैली मेंBody:खण्डेला (सीकर) सीकर जिले के खंडेला कस्बे में मंगलवार को सर्व समाज द्वारा एनआरसी और सी ए ए के समर्थन में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । इससे पूर्व रावत अतिथि भवन के सामने सर्व समाज के लोग इकट्ठा होने शुरू हो गए। जिसके पश्चात वक्ताओं ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि एनआरसी और सी ए ए से भारत के किसी भी वर्ग जाति और संप्रदाय के लोगों को कोई खतरा नहीं है । जिस प्रकार कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल जनता को इस बिल के प्रति भर्मित कर देश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों के झांसे में समाज को नहीं आना चाहिए । जिसके पश्चात एकजुट हुए लोग रैली के रूप में भारत माता की जय , वंदे मातरम, मोदी मोदी के नारे लगाते हुए कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा पारित किया गया ऐतिहासिक बिल है जिसमे पाकिस्तान , बांग्लादेश और अफगानिस्तान में जो धर्म अल्प संख्यक थे और वर्षो से धार्मिक प्रताड़ना के शिकार होकर भारत आये। और काफी वर्षो तक यहाँ रहने के बावजूद किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नही मिल रहा था ऐसे लोगो के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें नागरिकता देने का फैसला किया। यू पी ए सरकार के समय भी यह बिल प्रस्तावित था लेकिन उनके द्वारा इसको ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। कांग्रेस इस बिल को पचा नही पा रही है और झूठी अफवाह फैलाकर देश के माहौल को बिगाड़ने का काम किया है ।इस बिल का समर्थन करने का मुख्य उद्देश्य बिल के प्रति जागरूक कर जनता को सच्चाई से अवगत कराना है। साथ ही अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहाँ की उनके द्वारा 2003 में बिल के समर्थन में पूर्व प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस समस्या के समाधान करने की मांग की थी लेकिन आज जब भाजपा सरकार ने इस बिल को लागू कर दिया तो इसका विरोध किया जा रहा है। साथ पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने भी अन्य राजनीतिक दलों पर वोट बैंक की राजनीती करने का आरोप लगाते हुए कहाँ की इस बिल को लेकर विपक्ष देश मे झूठी अफवाहे फैलाने का काम कर रहा है देश मे जगह जगह आम जन द्वारा बिल के समर्थन में रैली निकाल जनता को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर अभय दास महाराज शुभकरण सैनी,विनोद सैनी, सुनील कटारिया, बलबीर भारतीय, गुलाब गोयल, रामगोपाल डोरवाल, सुरेंद्र जैन, ललित शर्मा, नितेश जोशी, वीरेन्द्र वाल्मिकी सहित काफी संख्या में सर्वसमाज के लोग उपस्थिति थे।

बाईट- सुमेधानंद सरस्वती सासंद सीकरConclusion:खण्डेला (सीकर)
नागरिकता संसोधन बिल के समर्थन में निकाली तिरंगा रैली

राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सर्व समाज द्वारा निकाली गई रैली

अनेक वक्ताओं ने बिल का विरोध कर रही पार्टियों पर साधा निशाना

भाजपा सरकार के फैसले को बताया ऐतिहासिक

सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया भी पहुंचे रैली में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.