ETV Bharat / city

नागौरः राजसमंद सांसद दीया कुमारी डेगाना दौरे पर रही, टीन शेड हॉल का किया उद्घाटन

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 8:44 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 8:59 PM IST

दीया कुमारी डेगाना दौरे पर रही, Diya Kumari Degana on tour
दीया कुमारी डेगाना दौरे पर रही

नागौर में राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने डेगाना विधानसभा का दौरा किया. यहां उन्होंने राजकीय विद्यालय में नव निर्मित स्वागत-द्वार और टीन शेड हॉल का उद्घाटन किया.

नागौर. राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने शनिवार को डेगाना दौरे पर रही. दीया कुमारी ने डेगाना विधानसभा के ग्राम चांदारूण के राजकीय विद्यालय में नव निर्मित स्वागत-द्वार और टीन शेड हॉल का उद्घाटन किया. सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि क्षेत्र का विकास और आमजन की सुविधाओं में बढ़ोतरी मेरी प्राथमिकता है.

पढ़ेंः Special : निगम में धड़ल्ले से होता है कमीशन का खेल...नियमित ऑडिटिंग और ट्रैपिंग की कार्रवाई से ही लगेगी लगाम

जनसुनवाई के माध्यम से आमजन की समस्याओं के निस्तारण का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार क्षेत्र के विकास कार्यों में बाधा बनी हुई है. निरीक्षण के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि कोरोना संकटकाल के दौरान से पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से देशभर में 80 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है. जिससे करोड़ों परिवारों को सम्बल मिल रहा है.

राशन वितरण केंद्र का निरीक्षण करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के थैले वितरित किए. ग्राम गुणसली, खिंवताना, जाखेड़ा, चौसली, मांझी में जनसुनवाई के माध्यम से आमजन से केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में संवाद किया. जनसुनवाई में ग्राम वासियों ने सांसद को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. जिसपर समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि भारत सरकार आमजन की मदद के लिए और आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. जिससे लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल पाएगी.

पढ़ेंः जिला प्रमुख चुनाव प्रकरण : डोटासरा ने कार्रवाई के लिए अजय माकन को भेजी रिपोर्ट..'जिम्मेदारों' पर एक्शन को लेकर संशय

ग्राम मांझी के आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. इस दौरान मालूम हुआ कि डेगाना विधानसभा के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर राज्य सरकार की तरफ से राशन सामग्री समय पर नहीं पहुंचाई जा रही है. इस संबंध में सांसद ने तुरंत जिला कलेक्टर नागौर से बात कर अनियमितताओं को दूर करने के लिए निर्देश दिए. कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री अजय सिंह, किलक भैरूंदा प्रधान जसवंत सिंह, थांटा जिला महामंत्री स्टेफी चौहान समेत कई लोग मौजूद रहे.

Last Updated :Sep 11, 2021, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.