ETV Bharat / city

जोधपुर: केक ऑर्डर का भुगतान लेने के लिए स्कैन किया क्यूआर कोड, गंवाए 98 हजार रुपए

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 6:06 PM IST

jodhpur news, cyber fraud in jodhpur
महिला के साथ ठगी का मामला

देवनगर थाना क्षेत्र में घर पर बेकरी चलाने वाली महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है. केक के भूगतान के लिए आरोपी ने पेटीएम क्यूआर कोड भेजा. केक की राशि के भूगतान के बाद महिला के खाते से 98 हजार 400 रुपए निकल गए. महिला ने ठगी का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जोधपुर. देवनगर थाना क्षेत्र में घर पर बेकरी चलाने वाली महिला को आठ किलो केक का ऑर्डर मिला. इसका भुगतान देने के लिए युवक ने कहा कि मैं आपको पेटीएम क्यूआर कोड भेज रहा हूं. आप स्केन कर लें. महिला ने दो बार कोड स्कैन किए इससे उनके खाते में चार हजार रुपए जमा हुए. महिला आश्वस्त हो गई, लेकिन कुछ देर बाद बैलेंस चैक किया तो पता चला कि 98400 रुपए निकल गए. हालांकि महिला के थाने पहुंचते ही पुलिस सक्रिय हुई और पेटीएम को नोटिस भेजा, जिससे 15 हजार रुपए की राशि का ट्रांजेक्शन रूक गया.

महिला के साथ ठगी का मामला

पुलिस का कहना है कि घटना के तुरंत बाद अगर महिला थाने पहुंच जाती, तो संभवत पूरी राशि ही रूक जाती. अब पुलिस महिला द्वारा उपलब्ध करवाए गए फोन नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि 7बी 28 चौथा पुल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी पारूल अपने घर पर ही बेकरी चलाती है. सोमवार को उसके मोबाइल पर साहिल नाम के युवक का फोन आया और उसने आठ किलो का केक 17 फरवरी को बुक करवाया. इसके लिए उसने पेटीएम से भुगतान करने को कहा.

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव में अपना गढ़ हारने वाले नेताओं को उपचुनाव की जिम्मेदारी, क्या पार्टी की लाज बचा पाएंगे ये नेता ?

तब शातिर ने उससे पेटीएम नंबर लेकर क्यूआर कोड को स्कैन किया तब खाते में चार हजार रुपए आए, लेकिन दुबारा साहिल ने दूसरी बार क्यूआर कोड भेजा. इस बार भी पारूल ने स्कैन किया तो चार से आठ हजार के कई ट्रांजेक्शन हुए और उसके खाते से 98400 रुपए पार हो गए. थानाधिकारी के अनुसार पारूल के आखलिया स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा से यह रकम निकाली गई है. सूचना बैंक को दे दी गई है. इसके बाद पुलिस के पास पहुंची, तो पुलिस ने तुरंत पेटीएम से संपर्क कर ट्रांजेक्शन रूकवाने के लिए पाबंद किया. इसके बाद 15000 हजार रुपए बच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.