ETV Bharat / city

Rajasthan Police Transfer list - 11 डीएसपी के तबादले, पुलिस मुख्यालय से जारी हुई सूची

author img

By

Published : May 27, 2022, 3:37 PM IST

Rajasthan Police Transfer list
11 डीएसपी के तबादले

डीजीपी एमएल लाठर ने तबादला सूची जारी (DGP ML Lather released the DSP transfer order)करते हुए राजस्थान में 11 डीएसपी बदले हैं. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी और पुलिस आवासन लीव रिजर्व में दो पुलिस उप अधीक्षक भी बदले गए हैं.

जयपुर. प्रदेश में 11 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले (Rajasthan Police Transfer list ) किए गए हैं और डीजीपी एमएल लाठर ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय से तबादला सूची (DGP ML Lather released the DSP transfer order) जारी की है. जिसके तहत झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, दौसा, चूरू और धौलपुर में वृत्ताधिकारी बदले गए हैं. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी और पुलिस आवासन लीव रिजर्व में दो पुलिस उप अधीक्षक बदले गए हैं. डीजीपी एमएल लाठर ने तबादला सूची जारी करते हुए बृजमोहन मीणा को वृत्ताधिकारी झालावाड़- जिला झालावाड़, मोहम्मद इस्लाम को वृत्ताधिकारी अजमेर ग्रामीण- जिला अजमेर, संदीप सारस्वत हो वृत्ताधिकारी दरगाह- जिला अजमेर, सुनील सिहाग को वृत्ताधिकारी दक्षिण- जिला अजमेर, नरेंद्र दायमा को वृत्ताधिकारी भीलवाड़ा शहर- जिला भीलवाड़ा लगाया गया है.

Rajasthan Police Transfer list
11 डीएसपी के तबादले

इसी प्रकार से हंसराज बैरवा को उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व पुलिस आवासन- पुलिस मुख्यालय जयपुर, अरविंद को वृत्ताधिकारी कोलायत- जिला बीकानेर, अरविंद कुमार को वृत्ताधिकारी लालसोट- जिला दौसा, राजेंद्र कुमार बुड़रक को वृत्ताधिकारी चूरु-जिला चूरु, ममता सारस्वत को उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व- सीआईडी सीबी जयपुर और मनीष कुमार शर्मा को वृत्ताधिकारी बाड़ी- जिला धौलपुर लगाया गया है.

पढ़ें- Jaipur Police Action Against Gangsters: आमजन के लिए आतंक बन चुके 145 बदमाशों का जयपुर पुलिस ने किया जिला बदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.