ETV Bharat / city

Mid Day Meal: बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिए 12 जिलों में मिड डे मील में मिलेगा गुड़-मूंगफली का अतिरिक्त पौष्टिक आहार

author img

By

Published : Apr 13, 2022, 7:45 PM IST

Jaggery peanut chikki in mid day meal
12 जिलों में मिड डे मील में मिलेगा गुड़-मूंगफली का अतिरिक्त पौष्टिक आहार

प्रदेश के कुपोषित जिलों में गिने जाने वाले 12 जिलों में केंद्र सरकार बच्चों को एडिशनल प्रोटीन उपलब्ध कराने के लिए गुड-मूंगफली चिक्की वाली वन टाइम स्कीम लेकर आई (Additional protein for school kids through one time scheme) है. इस स्कीम के तहत इन सभी 12 जिलों में 21 लाख 40 हजार 974 बच्चों को गुड़-मूंगफली चिक्की के पैकेट दिए जाएंगे. इस स्कीम के मई के पहले सप्ताह में शुरू होने की बात कही जा रही है.

जयपुर. बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए प्रदेश के 21 लाख से ज्यादा बच्चों को मिड डे मील में गुड़-मूंगफली दी (Jaggery peanut chikki in mid day meal) जाएगी. वन टाइम स्कीम के तहत प्रदेश के 12 जिलों में पहली से 8वीं तक के बच्चों को यह अतिरिक्त पौष्टिक आहार खिलाया जाएगा.

21 लाख से ज्यादा बच्चों को मिलेगा अतिरिक्त पौष्टिक आहार: दरअसल राजस्थान के 5 जिले पहले से ही नीति आयोग के अनुसार कुपोषित जिलों में शामिल है. इसके साथ ही राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण में 7 अन्य जिलों को भी उस श्रेणी में माना है, जहां पर बच्चों में कुपोषण ज्यादा है. 5 जिलों में 6 लाख 81 हजार 48 स्टूडेंट्स और 28 अन्य जिलों में 14 लाख 59 हजार 926 स्टूडेंट्स कुपोषित मिले हैं. केंद्र सरकार इन सभी 12 जिलों में बच्चों को एडिशनल प्रोटीन उपलब्ध कराने के लिए गुड-मूंगफली वाली वन टाइम स्कीम लेकर आई है. इस स्कीम के तहत इन सभी 12 जिलों में 21 लाख 40 हजार 974 बच्चों को गुड़ और मूंगफली चिक्की के पैकेट दिए जाएंगे.

पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में ध्यानाकर्षण के जरिए उठा मिड डे मील में खराब दूध का मामला

इन जिलों में यह होगी बच्चों की संख्या:

  • जैसलमेर में कक्षा एक से पांच तक के 71 हजार 245 और कक्षा 6 से 8 तक के 32 हजार 464 बच्चे
  • धौलपुर में कक्षा एक से पांच तक के 1 लाख 18 हजार 315 और कक्षा 6 से 8 तक के 57 हजार 613 बच्चे
  • बारां में कक्षा एक से पांच तक के 86 हजार 572 और कक्षा 6 से 8 तक के 46 हजार 334 बच्चे
  • करौली में कक्षा एक से पांच तक के 93 हजार 153 और कक्षा 6 से 8 तक के 49 हजार 607 बच्चे
  • सिरोही में कक्षा एक से पांच तक के 82 हजार 725 और कक्षा 6 से 8 तक के 43 हजार 20 बच्चे
  • बांसवाड़ा में कक्षा एक से पांच तक के 1 लाख 83 हजार 822 और कक्षा 6 से 8 तक के 1 लाख 1 हजार 776 बच्चे
  • बूंदी में कक्षा एक से पांच तक के 80 हजार 305 और कक्षा 6 से 8 तक के 44008 बच्चे
  • झालावाड़ में कक्षा एक से पांच तक के 98 हजार 453 और कक्षा 6 से 8 तक के 58 हजार 347 बच्चे
  • उदयपुर में कक्षा एक से पांच तक के 2 लाख 47 हजार 975 और कक्षा 6 से 8 तक के 1 लाख 40 हजार 791 बच्चे
  • प्रतापगढ़ में कक्षा एक से पांच तक के 86 हजार 61 और कक्षा 6 से 8 तक के 49 हजार 403 बच्चे
  • राजसमंद में कक्षा एक से पांच तक के 92 हजार 686 और कक्षा 6 से 8 तक के 55 हजार 286 बच्चे
  • डूंगरपुर में कक्षा एक से पांच तक के 1 लाख 33 हजार 508 और कक्षा 6 से 8 तक के 87 हजार 505 बच्चे

माता-पिता को देंगे जिम्मेदारी: विभाग के अधिकारियों की मानें तो केंद्र सरकार से मिले निर्देशों के अनुसार चिन्हित सभी 12 जिलों में मिड डे मील में गुड़ और मूंगफली चिक्की के पैकेट्स पहुंचाए जा रहे हैं. 7 जिलों में पैकेट्स पहुंच गए हैं. शेष जिलों में अप्रैल माह के अंत तक पहुंच जाएंगे. मई के पहले सप्ताह में बच्चों को यह वन टाइम अतिरिक्त पौष्टिक आहार उपलब्ध करा दिया जाएगा. गुड़ और मूंगफली चिक्की के पैकेट्स स्कूल प्रशासन के जरिए बच्चों के अभिभावकों को दिए जाएंगे. अभिभावक यह सुनिश्चित करेंगे कि बच्चों को हर दिन 25 से 30 ग्राम मूंगफली और गुड़ की चिक्की दी जाए.

पढ़ें: स्कूल बंद, मिड डे मील नहीं मिलने का सुप्रीम कोर्ट का राज्यों को नोटिस

वन टाइम स्कीम: बता दें कि गुड़ और मूंगफली का अतिरिक्त पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की स्कीम वन टाइम है. इसके रिजल्ट के आधार पर केंद्र सरकार तय करेगी कि अगले वर्ष भी इस स्कीम को जारी रखना है या नहीं. मिड डे मील से जुड़े अधिकारियों के अनुसार भारत सरकार के वन टाइम स्कीम के तहत बच्चों को यह अतिरिक्त पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के निर्देश हैं. निर्देशों के अनुसार विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें: डूंगरपुर में मिड-डे मील की अधूरी सामग्री मिली तो होगी कार्रवाई, शिक्षकों की परिवेदनाएं देने के निर्देश

एक और डेढ़ किलों के पैकेट्स दिए जाएंगे: मिड डे मील अधिकारियों के अनुसार विद्यार्थियों के पोषण स्तर में वृद्धि के लिए राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड जयपुर से गुड़-मूंगफली चिक्की खरीदने की मंजूरी दे दी है. कक्षा पहली से पांचवीं के लिए 1 किलोग्राम और कक्षा छठीं से आठवीं के लिए डेढ़ किलोग्राम गुड मूंगफली चिक्की पैकेट जिलेवार चिन्हित बच्चों के हिसाब से तैयार किए जाएंगे. जो पैकेट तैयार किए गए हैं, उनमें हर दिन के हिसाब से गुड़ और मूंगफली की चक्की बनाई गई है. कक्षा पहली से पांचवीं के लिए बच्चों को जो पैकेट्स दिए जाएंगे उसमें 40 चिक्की होगी. एक ​चिक्की का वजन लगभग 25 ग्राम है. बच्चे को हर दिन एक चिक्की खानी है. इसी तरह से कक्षा छठीं से आठवीं के लिए डेढ़ किलोग्राम गुड-मूंगफली चिक्की पैकेट दिए जाएंगे. इसमें एक पैकेट में 50 चक्की 30-30 ग्राम की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.