ETV Bharat / city

Gravel mafia attacks : प्रदेश में बजरी माफियाओं ने बीते साढ़े तीन साल में किए 269 हमले...153 घायल, 4 की मौत, तो 626 माफिया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 21, 2022, 4:36 PM IST

Gravel mafia attacks in last three and half year, check police action data
प्रदेश में बजरी माफियाओं ने बीते साढ़े तीन साल में किए 269 हमले...153 घायल, 4 की मौत, तो 626 माफिया गिरफ्तार

प्रदेश में बजरी का अवैध खनन और परिवहन किसी से छुपा हुआ नहीं है. आंकड़ों में देखा जाए, तो पिछले साढ़े तीन साल में बजरी माफियाओं ने 269 हमले पुलिसकर्मी, राज्यकर्मी और आमजन पर किए (Cases of attack by gravel mafia in Rajasthan) हैं. इनमें 153 लोग घायल हुए. चार लोगों की मौत भी हो गई. इस पर पुलिस का कहना है कि शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई की जाती है.

जयपुर. प्रदेश में बजरी का अवैध खनन व परिवहन बेरोकटोक जारी है और खनन विभाग नाम मात्र की कार्रवाई कर इतिश्री कर लेता है. वहीं जब पुलिस बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो बजरी माफिया पुलिस टीम पर हमला करने से भी बाज नहीं आते. प्रदेश में बीते साढ़े तीन सालों में बजरी माफियाओं में कुल 269 हमले किए हैं. यह हमने पुलिसकर्मी, अन्य राज्य कर्मियों और आमजन पर किए गए हैं.

बजरी माफियाओं के किए गए हमलों में 137 पुलिसकर्मी, 54 अन्य राज्य कर्मचारी व 2 आम नागरिक घायल हुए (Injured people in gravel mafia attacks) हैं. वहीं बजरी माफिया के हमलों के चलते 4 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 1 राज्य कर्मचारी तो वहीं 3 आम नागरिक शामिल हैं. पुलिस ने हमला करने वाले 626 बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर 319 वाहन सीज किए हैं. इसके साथ ही 153 प्रकरणों में कोर्ट में चालान पेश किया गया है, 5 प्रकरणों में एफआर पेश की गई है तो वहीं 111 प्रकरण अभी पेंडिंग चल रहे हैं.

पढ़ें: Bundi Viral Video: परिवहन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर चालक को बेरहमी से पीटा, कार्रवाई की उठी मांग

जिलावार प्रकरणों की स्थिति: प्रदेश में बीते साढ़े तीन साल में बजरी माफियाओं द्वारा 269 बार पुलिसकर्मी, राज्य कर्मचारी व आमजन पर हमले किए गए हैं. जिसमें सर्वाधिक हमले टोंक जिले में हुए हैं, जिनकी संख्या 34 है. इसी प्रकार से सवाईमाधोपुर में बजरी माफियाओं ने 33 हमले किए हैं. बजरी माफियाओं ने धौलपुर में 28, भीलवाड़ा में 23, भरतपुर में 21, करौली में 12, दौसा में 10, डूंगरपुर में 9, कोटा ग्रामीण में 9, बारां में 8, उदयपुर में 8, राजसमंद में 7, जयपुर ग्रामीण में 6, कोटा शहर में 6, पाली में 6, बाड़मेर में 5, चित्तौड़गढ़ में 5, नागौर में 5, अलवर में 4, बूंदी में 4, झालावाड़ में 4, सिरोही में 4, झुंझुनू में 3, जोधपुर ईस्ट में 3, जोधपुर ग्रामीण में 3, जालौर में 2, जोधपुर वेस्ट में 2, अजमेर में 1, जयपुर ईस्ट में 1, जयपुर साउथ में 1, जयपुर वेस्ट में 1 और प्रतापगढ़ में 1 हमला किया गया है.

पढ़ें: Bharatpur Stone Pelting Case : अवैध खनन कर्ताओं ने वन विभाग की टीम पर किया पथराव, देखें VIDEO

2 लाख टन से अधिक बजरी जब्त: एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि बजरी माफियाओं और अवैध खनन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जैसे ही पुलिस को शिकायत प्राप्त होती है वैसे ही माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाता है. बीते साढ़े तीन साल में राजस्थान पुलिस ने अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 7608 एफआईआर दर्ज की है. जिसमें कुल 9440 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कार्रवाई करते हुए 2 लाख टन से अधिक बजरी जब्त की गई है. वहीं बजरी के अवैध परिवहन में लगे हुए 10051 वाहनों को सीज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.