ETV Bharat / entertainment

शोभिता धुलिपाला का सामने आया कान्स डेब्यू लुक, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का निकला कॉपी, सिर्फ इतनी है कीमत - Cannes 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 3:32 PM IST

Sobhita Dhulipala Cannes 2024 Debut Look : साउथ हसीना शोभिता धुलिपाला का कान्स डेब्यू लुक सामने आ गया है, लेकिन यह लुक इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का कॉपी निकला है.

Sobhita Dhulipala
शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala)

हैदराबाद : साउथ फिल्म पोन्नियन सेलवन में ऐश्वर्या राय संग नजर आईं एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने अपना कान्स डेब्यू कर लिया है. शोभिता ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में दस्तक दी है. अब यहां से एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई हैं. शोभिता को यहां खूबसूरत पर्पल रंग की ड्रेस में देखा जा रहा है. लेकिन एक दिक्कत हो गई. शोभिता धूलिपाला की यह ड्रेस इस बॉलीवुड हसीना की कॉपी निकली है.

साउथ हसीना ने किया कान्स में डेब्यू

शोभिता ने कान्स डेब्यू में पर्पल रंग की शिमरी ड्रेस पहनी है और इस पर पैरों में हाई हील्स डाली है. वहीं, एक्ट्रेस ने बालों को खुला रखा है. एक्ट्रेस का कान्स लुक स्टनिंग लग रहा है, लेकिन यह बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी कॉपी निकला है. इस आउटफिट कोर्डिेला जंपसूट को नम्रता जोशीपुरा ने तैयार किया है.

कितनी है आउटफिट की कीमत?

बता दें, इस कॉस्ट्यूम को बीते साल 2023 में लेकमे फैशन वीक में अथिया शेट्टी ने पहना था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डिजाइनर नम्रता की वेबसाइट पर इस आउटफिट की कीमत 1.8 लाख रुपये है.

इस एक्टर को डेट कर रहीं शोभिता?

बता दें, कान्स फिल्म फेस्टिवल में शोभिता ने पहली बार दस्तक दी है और हाल ही में वह कान्स के लिए रवाना हुई थी. शोभिता हिंदी और साउथ फिल्में दोनों में एक्टिव हैं. साथ ही शोभिता साउथ हसीना सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य को कथिततौर पर डेट कर रही हैं.

ये भी पढे़ं :

कान्स 2024 में छाईं ये इन्फ्लुएंसर हसीनाएं, फ्रेंच रिवेरा से आईं तस्वीरों पर फैंस लुटा रहे प्यार - Indian Influencer At Cannes


WATCH : कान्स 2024 में सिंड्रेला बनीं उर्वशी रौतेला, लाल रंग के गाउन में छाईं एक्ट्रेस - Urvashi Rautela At Cannes


कान्स 2024 गईं ऐश्वर्या राय ने किया उर्फी जावेद को कॉपी?, 3D बटरफ्लाई गाउन में दिखीं एक्ट्रेस - Aishwarya Rai

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.