ETV Bharat / state

Bharatpur Stone Pelting Case : अवैध खनन कर्ताओं ने वन विभाग की टीम पर किया पथराव, देखें VIDEO

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 8:15 PM IST

राजस्थान में अवैध खनन कर्ताओं के हौसले बुलंद हैं. कुछ ऐसा ही नजारा भरतपुर के कामां क्षेत्र से (Gravel Mafia in Bharatpur) समाने आया है, जहां अवैध खनन करने वाले लोगों ने वन विभाग की टीम पर पथराव कर दिया और जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायलर हो रहा है. यहां जानें क्या है पूरा मामला...

Stone Pelting on Forest Department Team in Kaman
वैध खनन कर्ताओं ने वन विभाग की टीम पर किया पथराव

कामां (भरतपुर). राजस्थान के कामां क्षेत्र में अवैध खनन कर्ताओं को पुलिस और कानून शायद कोई खौफ नहीं है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब वन विभाग की टीम अवैध कार्रवाई करने पहुंची तो अवैध खनन कर्ताओं ने अभद्र व्यवहार करते हुए वन विभाग टीम पर (Gravel Mafia Attack in Kaman) पथराव कर दिया. जिसके बाद वन विभाग ने कामां थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं, पथराव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

क्षेत्रीय वन अधिकारी पवन यादव ने बताया कि कामां क्षेत्र के गांव सुनहरा में मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध खनन का कार्य चल रहा है. जिस पर डीग रेंज की टीम सहित कामां वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई. जहां पुलिस के पहुंचने से पहले ही अवैध खनन करने वाले सामने आ गए. इस दौरान पूछताछ करने पर उन्होंने वन विभाग कर्मियों से अभद्र व्यवहार करते हुए राज्य कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया.

वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्रीय वन अधिकारी ने क्या कहा...

जिसके बाद वन विभाग कर्मी मौके से चलने लगे तो अवैध खनन कर्ताओं ने गाड़ी पर पथराव (Bharatpur Stone Pelting Case) कर दिया, लेकिन गनीमत रही कि गाड़ी सहित वन कर्मी बच गए. इसके बाद लिखित तहरीर देकर कामां थाने पर अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध मामला दर्ज कराया जाएगा.

पढ़ें : Illegal Mining in Bharatpur : सांसद कोली ने लगाई अवैध खनन और घटिया सड़क निर्माण पर अधिकारियों को लताड़

वन कर्मियों ने भागकर बचाई जान : अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए वन विभाग के कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. जब वन कर्मी गाड़ी में बैठकर रवाना होने लगे तो अवैध खनन कर्ताओं ने गाड़ी के पीछे भागते हुए पथराव किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि ऐसे लोगों के हौसले कितने बुलंद हैं, जो वन विभाग की टीम पर खुलेआम पथराव करते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है.

वन कर्मियों ने बनाया वीडियो : अवैध खननकर्ता जब वन विभाग कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार व गाली-गलौच कर रहे थे तो एक वन कर्मी ने गाड़ी में बैठे हुए वीडियो बना लिया. जैसे-तैसे भागकर वन कर्मी वहां से निकले तो वन कर्मियों पर अवैध खनन कर्ता वीडियो में पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.