ETV Bharat / city

पायलट कैंप के विधायक को डोटासरा की दो टूक, पार्टी से बड़ा कोई नहीं...न मैं न गहलोत

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 9:12 PM IST

पीसीसी चीफ डोटासरा
पीसीसी चीफ डोटासरा

पायलट कैंप के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के बयान पर पीसीसी चीफ डोटासरा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पार्टी के सिंबल पर चुनाव जीतकर आता है, उसको पार्टी के नियम के अनुरूप ही चलना होगा, क्योंकि पार्टी से बड़ा न तो अशोक गहलोत हैं और न ही गोविंद सिंह डोटासरा.

जयपुर. पीसीसी चीफ डोटासरा ने गुरुवार को जयपुर में बड़ा बयान दिया. वेद प्रकाश सोलंकी के बयान पर निशाना साधाते हुए (PCC Chief Dotasra Counter Attack Ved Solanki) डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस में पार्टी से बड़ा कोई नहीं है. कौन क्या कहता है और क्या करता है, पार्टी उस पर नजर जरूर रखती है.

डोटासरा ने कहा कि किसने क्या कहा, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन जो भी व्यक्ति पार्टी के सिंबल पर चुनाव जीत कर आता है, वह चाहे कितना भी बड़ा जनप्रतिनिधि हो, सबके लिए पार्टी के नियम एक समान हैं. जो भी यह नियम तोड़ेगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई व्यक्ति पार्टी के लिए अच्छा काम करता है तो उसे इनाम दिया जाएगा और जो व्यक्ति पार्टी के खिलाफ काम कर रहा है उसे सजा मिलेगी.

क्या कहा डोटासरा ने...

पढे़ं : पायलट ने दोहराई 'खिलाड़ी' की बात...जिन्हें पार्टी ने बहुत कुछ दिया, अब लौटाने का समय उनका

दरअसल, सचिन पायलट खेमे के कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने एक बयान देते हुए (Ved Prakash Solanki on Sachin Pilot) कहा था कि उनकी निष्ठा कांग्रेस पार्टी से नहीं, बल्कि सचिन पायलट से है. इस बयान को लेकर सवाल के जवाब में गोविंद सिंह डोटासरा ने 'पार्टी से बड़ा कोई नहीं' वाली बात कही.

पढ़ें : मैं किसी पार्टी के साथ नहीं, पायलट के साथ हूं- वेद प्रकाश सोलंकी

मोदी सरकार पर साधा निशाना : इस दौरान डोटासरा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए मोदी सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा पर आरोप लगाते हुए डोटासरा ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार लोकतंत्र को अपवित्र कर रही है, क्योंकि लोकतंत्र में जो चुनकर आता है, उसे 5 साल सत्ता में रहने का अधिकार है. लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ईडी-सीबीआई जैसी सरकारी एजेंसियों के माध्यम से नेताओं को डरा और धमका रही है.

पढ़ें : कांग्रेस हाईकमान की बात नहीं मानेंगे गहलोत, ली है ये 'प्रतिज्ञा'...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.