ETV Bharat / city

कांग्रेस हाईकमान की बात नहीं मानेंगे गहलोत, ली है ये 'प्रतिज्ञा'...

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 8:04 PM IST

अशोक गहलोत और घनश्याम तिवाड़ी
अशोक गहलोत और घनश्याम तिवाड़ी

भाजपा के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने मुख्यमंत्री गहलोत और राजस्थान की कांग्रेस सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गहलोत कांग्रेस हाईकमान की भी बात नहीं मानेंगे, क्योंकि उन्होंने 'प्रतिज्ञा' ली है. क्या है पूरा मामला, यहां जानिए.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अल्प समय के सहयोगी रहे घनश्याम तिवाड़ी ने गुरुवार को एक बड़ा बयान दिया. तिवाड़ी ने कहा कि (Ghanshyam Tiwari Big Statement) सीएम गहलोत ने यह प्रतिज्ञा ले रखी है कि उन्हें सत्ता में आने का चार्ज जिसने दिया है, वो चार्ज उसी भाजपा पार्टी को देकर जाएंगे और तब तक वे मुख्यमंत्री का पद नहीं छोड़ेंगे. तिवाड़ी ने चुनाव से पहले कई कांग्रेसियों के भाजपा में आने के संकेत भी दिए.

घनश्याम तिवाड़ी गुरुवार को एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू हुए और इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया. तिवाड़ी ने कहा कि अगले चुनाव में कांग्रेस पार्टी या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (BJP MP Targets CM Gehlot) भाजपा के रहा में कोई रोड़ा नहीं हैं और भाजपा अगला विधानसभा चुनाव दो तिहाई से अधिक बहुमत से जीतेगी. उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में 'एक बार हम, एक बार तुम' की परंपरा है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी एक प्रतिज्ञा ले रखी है जिसे वे नहीं तोड़ेंगे.

घनश्याम तिवाड़ी का बड़ा बयान

भाजपा सांसद ने कहा कि गहलोत साहब ने एक बात तय कर रखी है, जिसे हाईकमान को भी साफ किया है कि वह अपनी प्रतिज्ञा से पीछे नहीं हटेंगे. यह प्रतिज्ञा क्या है, उस बारे में तिवाड़ी ने कहा कि गहलोत साहब ने कहा है कि मैं जब सत्ता में आता हूं और जिससे चार्ज लेता हूं, फिर उसी पार्टी को चार्ज वापस देकर जाता हूं. इसलिए मैं अभी मुख्यमंत्री पद नहीं छोडूंगा और मैं तो भाजपा को ही (Rajasthan Assembly Election 2023) चार्ज देकर जाऊंगा.

पढे़ं : गजब ! कांग्रेस अध्यक्ष पद पर गहलोत नहीं, राहुल गांधी की ताजपोशी चाहती है भाजपा...

भाजपा एक समुद्र जिसमें कई विचारधाराएं आकर होंगी शामिल : पत्रकारों से बातचीत के दौरान घनश्याम तिवाड़ी ने गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने पर भी कटाक्ष किया और कहा कि कांग्रेस में कोई पार्टी छोड़े या आए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि यह पार्टी तो परिवार के तीन लोग मां, बेटा और बेटी ही चला रहे हैं.

पढ़ें : राजनीतिक शुद्धता और अपराधों में कमी के लिए अब धर्म का सहारा, भाजपा सांसद ने दिया 'हेमाद्रि संकल्प' का ये मंत्र

तिवाड़ी से जब पूछा गया कि क्या राजस्थान में भी कांग्रेस के कुछ नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं, तब उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी तो पार्टी प्रदेश अध्यक्ष देंगे. लेकिन भाजपा वह समुद्र है जहां कई विचारधाराएं आकर मिलती हैं और जिसकी विचारधारा भाजपा से मेल खाएगी उसका स्वागत है. तिवाड़ी यह भी बोले कि मुझे मेरे मित्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में हमारी परेशानी और बढ़ेगी, क्योंकि कई लोग भाजपा में शामिल होना चाहते हैं.

पढ़ें : Congress Defeat in Five states : सफलता तो लोकतांत्रिक दलों को मिलती है परिवार आधारित पार्टी को नहीं : घनश्याम तिवाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.