ETV Bharat / state

सनातन का अपमान करने वालों को सत्ता का कोई हक नहीं' : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 18, 2024, 5:38 PM IST

Updated : May 18, 2024, 7:00 PM IST

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी शनिवार को हरियाणा के दौरे पर रहीं. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता भ्रष्टाचार करते हैं, सनातन का अपमान करते हैं. इन्हें सत्ता में आने का कोई हक नहीं.

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (ETV Bharat Haryana)

हरियाण/जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी लगातार अलग-अलग राज्यों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा के साथ प्रवासी राजस्थानियों के साथ संवाद कर रहीं हैं. इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी धर्मवीर सिंह के समर्थन जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण को ठुकराकर सनातन का अपमान करने का काम किया है. उन्हें भारत में सत्ता पाने का कोई हक नहीं. कांग्रेस के राज में केवल भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के अलावा कोई काम नहीं हुआ. दीया ने भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.

सनातन का अपमान करते हैं : दीया कुमारी ने जनसभा में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार हुए, घोटाले हुए. सतातन का अपमान करते हैं, ऐसे कांग्रेस को सत्ता में आने का कोई हक नहीं है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि गर्मी के बावजूद आमजन को देश हित में बाहर निकल कर वोट डालने का कर्तव्य पूरा करना है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इलाके के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी.

पढ़ें. 'राहुल 20 बार लॉन्च हो चुके, इस बार सोनिया ने रायबरेली की जनता को सौंपकर 21वीं बार लॉन्च किया' : सीएम भजनलाल - Lok Sabha Election 2024

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने धर्मवीर सिंह को लेकर कहा कि उन्होंने हमेशा सदन में क्षेत्र की जनता की आवाज बनकर समस्याओं का निराकरण करवाया. पिछले दस सालों में एक सांसद के रूप में बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है. आगे भी आमजन के लिए बेहतर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन सरकार भी राजस्थान के समान इन्फ्रास्ट्रक्चर और जन सुविधाओं के लिए लगातार कार्य कर रही है. रेवाड़ी में एम्स स्वीकृत होने से, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोगों को इसका फायदा मिलेगा. सभा में पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, महेंद्रगढ़ जिलाध्यक्ष दयाराम यादव, अटेली विधायक सीताराम यादव सहित कई नेता उपस्थित रहे.

Last Updated : May 18, 2024, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.