ETV Bharat / city

गहलोत सरकार ने किए 19 RAS अधिकारियों के तबादले, 2 APO...देखिए सूची

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 8:20 PM IST

Gehlot government latest news,  19 RAS officers transferred in Rajasthan
राजस्थान सचिवालय

राजस्थान की गहलोत सरकार ने मंगलवार को 19 RAS अधिकारियों के तबादले किए हैं. साथ ही 2 RAS अधिकारियों को एपीओ किया गया है.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने मंगलवार को एक बार फिर 19 RAS अधिकारी के तबादले कर दिए हैं. इनमें से 7 RAS का तबादला किया गया है और 12 RAS जो एपीओ चल रहे थे, उन्हें पोस्टिंग दी गई है, जबकि 2 RAS को एपीओ किया गया है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.

Gehlot government latest news,  19 RAS officers transferred in Rajasthan
तबादला सूची-1

पढ़ें- कोरोना के चलते आवश्यक उपकरणों को छोड़ नए वाहन और अन्य उपकरणों की खरीद पर लगा प्रतिबंध

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार इन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. देखिए पूरी सूची...

  1. राजेंद्र प्रसाद शर्मा को कार्यकारी निदेशक, राजस्थान वित्त निगम जयपुर
  2. राजेंद्र सिंह को अतिरिक्त आयुक्त भू प्रबंधन कम प्राचार्य, भू प्रबंधन प्रशिक्षण स्कूल जयपुर
  3. बिंदु करुणाकर को सलाहकार कार्मिक विभाग, जयपुर
  4. पुष्कर राज शर्मा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद भीलवाड़ा
  5. जितेंद्र पाल सिंह को उप शासन सचिव कला संस्कृति और साहित्य विभाग, जयपुर
  6. राजेंद्र जोशी को सचिव नगर विकास न्यास, कोटा
  7. संजय शर्मा को सचिव नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा
  8. अनुराधा गोगिया को अतिरिक्त महानिदेशक जवाहर कला केंद्र, जयपुर
  9. शैलेंद्र सुराणा को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं परियोजना अधिकारी, उदयपुर
  10. चिमनलाल मीणा को जिला आबकारी अधिकारी, हनुमानगढ़
  11. हिम्मत सिंह को जिला रसद अधिकारी, भरतपुर
  12. जबर सिंह को आयुक्त नगर परिषद, जैसलमेर
  13. तिलोक चंद मीणा को जिला रसद अधिकारी, भीलवाड़ा
  14. अनिल कुमार को उपखंड अधिकारी सीमलवाड़ा, डूंगरपुर
  15. रतन लाल योगी को उपखंड अधिकारी असनावर, झालावाड़
  16. मनीषा तिवारी को उपखंड अधिकारी पिड़ावा, झालावाड़
  17. लक्ष्मी नारायण बुनकर को जिला रसद अधिकारी, पाली
  18. सुनील शर्मा को उपखंड अधिकारी राशमी, चितौडगढ़
  19. दिनेश कुमार मीणा को सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधात विभाग, बारां.

वहीं, कैलाशचंद गुर्जर उपखंड अधिकारी बेगूं और सुमन पवार आयुक्त राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद जयपुर को आगामी आदेश तक पद स्थापन आदेश की प्रतीक्षा में रखा गया है. यह अपनी उपस्थिति कार्मिक विभाग में देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.