ETV Bharat / city

साइबर अपराधियों की मदद कर रहा था डाकिया, राजस्थान से हुआ गिरफ्तार

author img

By

Published : May 27, 2021, 4:09 AM IST

cheating in the name of oxygen and medicine,  postman arrested for cheating
राजस्थान से हुआ गिरफ्तार

ऑक्सीजन एवं दवा के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक गैंग का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है. यह गैंग एक डाकिए की मदद से चल रहा था.

नई दिल्ली/जयपुर. ऑक्सीजन एवं दवा के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक गैंग का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है. यह गैंग एक डाकिए की मदद से चल रहा था, जो जालसाज को एटीएम कार्ड की डिलीवरी करता था. पुलिस ने इस डाकिए को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दो अन्य आरोपियों को रानी बाग पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. यह गैंग हाल के महीनों में ही 60 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुका था.

पढ़ें- वैक्सीनेशन का खौफ: झाड़ियों में जा छिपी वृद्धा, बोली- टीका लगाया तो मर जाऊंगी

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शिबेश सिंह के अनुसार, बीते चार मई को रानी बाग निवासी नंदिनी ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. उसे अपने पड़ोसी के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता थी, जो कोविड से संक्रमित था. सोशल मीडिया से उसे एक नंबर मिला, जो ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने का दावा कर रहा था. 48 हजार रुपये में उसकी बात तय हो गई. उसने दो बार में उसके बैंक खाते में 48 हजार रुपये जमा करवा दिए. इसके बाद उसके नंबर को आरोपी ने ब्लॉक कर दिया. उसकी शिकायत पर रानी बाग थाने में एफआईआर दर्ज की गई.

कई लोगों से ठगी को दिया गया अंजाम

शिबेश सिंह के अनुसार, इस तरह से ठगी की कई घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. उस समय लोगों में दवा, ऑक्सीजन आदि की कमी चल रही थी. ऐसे में जालसाज लगातार मरीजों के परिवार से ठगी कर रहे थे. ऐसी शिकायत मौर्या एन्क्लेव और पश्चिम विहार में भी दर्ज की गई है. इसे ध्यान में रखते हुए डीसीपी मोनिका भारद्वाज की देखरेख में एसीपी राजेश कुमार और इंस्पेक्टर लोकेंद्र चौहान की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस टीम राजस्थान के अलवर और भरतपुर पहुंची. पुलिस को पता चला कि भरतपुर के गनोरी गांव से यह जालसाज सक्रिय हैं. बैंक खाते पर लिखा पता काला कुआं हाउसिंग बोर्ड अलवर के नाम पर था, लेकिन यह एड्रेस पुलिस को नहीं मिला.

डाकिए की मदद से चल रहा था गैंग

पुलिस को पता चला कि इस क्षेत्र में शिव लाल शर्मा नामक डाकिया काम करता है. पुलिस ने मुखबिर को सक्रिय करने के साथ ही डाकिए पर नजर रखने लगी. इससे पता चला कि डाकिया इस गैंग का हिस्सा है. 25 मई को पुलिस ने शिव लाल से पूछताछ की. उसने बताया कि वह बैंक के एटीएम कार्ड को रफीक को देता है. रफीक उसके पास मुश्ताक को एटीएम कार्ड लेने के लिए भेजता था. इसके लिए प्रत्येक एटीएम कार्ड के वह 200 रुपये लेता था. उसने यह भी बताया कि उसके पास 30 एटीएम कार्ड हैं, जो उसे मुश्ताक को देने हैं. डाक में, वह इन कार्ड को डिलीवर दिखा चुका था. उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने यह एटीएम कार्ड उसके घर से जब्त कर लिए. इस मामले में रानी बाग पुलिस ने भी कॉल करने वाले आरोपी मनोज और एटीएम से रुपये निकालने वाले डाल चंद को गिरफ्तार कर लिया.

मजदूर के नाम पर खोलते थे बैंक खाता

पूछताछ में पता चला कि जालसाज ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलते थे, जिसमें आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती थी. वह मजदूरों से, उनका आधार कार्ड लेकर इस पर ऑनलाइन बैंक खाता खुलवा लेते थे. इससे संबंधित एटीएम कार्ड जब आता था, तो डाकिया उसे अपने पास रखकर, इन जालसाजों तक पहुंचा देता था. बैंक खाते का कुछ समय तक इस्तेमाल करने के बाद यह लोग 40 से 50 हजार रुपये में, उसे दूसरे गैंग को बेच देते थे. आरोपी कोरोना की इस लहर के दौरान लगभग 60 लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.