ETV Bharat / city

विश्वेंद्र सिंह का बड़ा बयान, अलीगढ़ के भाजपा सांसद ने कराया था रंजीता कोली पर हमला

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 10:23 PM IST

Minister Vishvendra Singh big statement
Minister Vishvendra Singh big statement

सांसद रंजीता कोली पर हमला मामले में मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. मंत्री ने कहा कि अलीगढ़ के भाजपा सांसद ने ही रंजीता कोली पर हमला कराया था. इसके साथ ही विश्वेंद्र सिंह ने एक पत्र जारी करते हुए रंजीता कोली के अधिकारों पर सवाल खड़े किए हैं.

भरतपुर. बीते दिनों जिले के धिलावटी क्षेत्र में सांसद रंजीता कोली पर तथाकथित हमले को लेकर राजनीति और राजनीतिक बयान लगातार जारी हैं. अब कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सांसद रंजीता कोली के अधिकारों पर (question on Ranjeeta Koli rights) सवाल खड़े करने के साथ ही बड़ा बयान (Minister Vishvendra Singh big statement) दिया है. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपने लेटर पैड पर बयान जारी कर सांसद रंजीता कोली से पूछा है कि आपको किस कानून और किस धारा के तहत वाहन चेक करने का अधिकार है. क्या आपको वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा इसीलिए मिली है कि आप इसका दुरुपयोग करें. मंत्री ने यह भी दावा किया कि सांसद रंजीता कोली पर हमला (Ranjita Koli assault case) अलीगढ़ के एक भाजपा सांसद (Aligarh BJP MP had attacked ranjeeta koli) ने करवाया है.

कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Minister Vishvendra Singh latest news) ने अपने लेटर पैड पर लिखकर सांसद रंजीता कोली से उन्होेंने सवाल किए हैं. इनमें पूछा गया कि आपको कौन से कानून और कौन सी धारा में किसी वाहन को चेक करने का अधिकार प्राप्त है? क्या आप की ओर से बिना किसी अधिकार के किसी का वाहन रोकना अवैध नहीं है?

क्या क्रेशर से निकलने वाली गिट्टी/डस्ट के डंपर जिनके पास वैध रवन्ना थे, वो अवैध हैं? मंत्री विष्णु विष्णु ने कहा कि यह सही है कि ओवरलोड वाहन पर पेनल्टी लगनी चाहिए, परंतु क्या ओवरलोड वाहन और अवैध खनन एक ही बात है?

पढ़ें. Rajasthan : भरतपुर में खनन माफियाओं का आतंक, BJP MP रंजीता कोली की गाड़ी पर किया हमला...

सुरक्षा का दुरुपयोग: मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Minister Vishvendra Singh latest news) की ओर से जारी पत्र में सवाल पूछा गया है कि सांसद ये बताएं कि आपने और आपके पीए ने क्यों जबरदस्ती और बिना किसी अधिकार के ट्रकों के सामने और पीछे अपने वाहन लगाए. क्या आपको वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा इसलिए दी गई है कि आप सुरक्षाकर्मियों का दुरुपयोग करें? जब सांसद खुद कह रही हैं कि वह वाहन से पहले ही उतर चुकी थीं, तो फिर पत्थर मारकर उन पर हमला कैसे हुआ?

पीए की बेवकूफी: कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सांसद रंजीता कोली के पीए के इस कदम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ट्रक वालों ने आप के पीए के अवैध रूप से आगे पीछे गाड़ियां लगाकर रास्ता जाम करने और एक खलासी को बंधक बनाने के कारण खाली वाहन पर पत्थर मारे. यह आप पर हमला नहीं आपके पीए की बेवकूफी का नतीजा है.

हमले की झूठी कहानी: मंत्री ने लिखा है कि यदि आपकी (सांसद) नrयत साफ है तो क्यों नहीं आप प्रशासन को साथ लेकर जाती हैं. आखिर अकेले जाकर हर बार हमले की कहानी बनाने के पीछे आपका मकसद क्या है? यह चौथी बार है जब आप पर जानलेवा हमले की बात सामने आई है. आपकी सीआईएसएफ तो कुछ कर नहीं सकी. आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस ने आप की कहानी का पर्दाफाश किया है.

पढ़ें. रंजीता कोली पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह का पलटवार, बोले- बचपना छोड़, तजुर्बे से काम करें सांसद

सांसद के भाई ने हमला किया: कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सांसद रंजीता कोली पर निशाना साधते हुए कहा कि आप पर कौन हमला करने की हिम्मत करेगा. आपके भाई ने अभी कुछ दिन पहले एक हिस्ट्रीशीटर पर ही जानलेवा हमला कर दिया था.

भाजपा सांसद ही करा रहे कोली पर हमला
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि आप सीएम गहलोत से इस्तीफा मांग रही हैं. उस मुख्यमंत्री से जिसने बृज के पवित्र पर्वतों की रक्षा के लिए यहां वैध खनन भी बंद करवा दिया. आपको इस्तीफा मांगना है तो अलीगढ़ के आपकी पार्टी के सांसद से मांगिए, जिनकी दो गाड़ियां आपने उस रात पकड़ी जिसके ड्राइवर, खलासी ने आपके खाली वाहन पर पत्थर मारे थे, वो भी अलीगढ़ सांसद के ट्रक ही थे. यह तो चिंता की बात है कि आखिर आपके पार्टी के सांसद आप पर हमला क्यों करवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.