ETV Bharat / city

अलवर: सरपंच पति की हत्या का मामला दर्ज, तीन आरोपी नामजद

author img

By

Published : Nov 25, 2019, 10:16 PM IST

Alwar News , अलवर की खबर, सरपंच पति की हत्या का मामला दर्ज, Case filed for murder of sarpanch husband

अलवर के मुंडावर में रविवार रात दरबारपुर की सरपंच के पति की लोहे के हथौड़े और सरियों से पीट-पीटकर हत्या कर दि गई थी. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए देर रात करीब 2:30 बजे मुंडावर सीएचसी स्थित मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मुंडावर(अलवर). जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत दरबारपुर की सरपंच के पति की रविवार रात हत्या कर दि गई. बता दें कि सरपंच के पति महावीर यादव की लोहे के हथौड़े और सरियों से पीट-पीटकर हत्या कर दि गई थी. इस हत्या का थाने में मामला दर्ज हो गया है.

सरपंच पति की हत्या के मामले में तीन आरोपी नामजद में

थाना पुलिस ने बताया कि मृतक के बड़े भाई पतराम ने मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनके पुत्र महेश के पास रविवार रात करीब 8 बजे फोन आया कि तुम्हारे चाचा महावीर यादव को स्कूल के सामने पीट रहे हैं. जैसे ही यह बात पता चली मृतक के भाई घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि बिजेन्द्र उर्फ बबरू पुत्र अभयसिंह, जितेन्द्र पुत्र सतीश, पवन पुत्र अभयसिंह वहाँ से भागते दिखाई दिए. मौके पर उनका भाई महावीर यादव घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. मृतक के भाई ने बताया कि मृत्यु से पहले महावीर यादव ने उन्हें बताया कि उनके साथ किसने मारपीट की है, और कैसे मारा है. इसके बाद घटना की सूचना मुंडावर थाना पुलिस को दी गई. जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ेंःअज्ञात बदमाशों ने की सरपंच पति की हत्या, मामला दर्ज

घटना की सूचना पर मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने और मोके पर पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी को बुलाने की मांग को लेकर ग्रामिण अड़ गए. उन्होंने घटनास्थल से पुलिस को शव उठाने नहीं दिया. घटना की सूचना पर नीमराणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक नवाब खान, थानाधिकारी निरंजनपाल सिंह मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों से समझाइश करने लगे लेकिन ग्रामीण मौके पर एसपी भिवाड़ी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. जिस पर रविवार देर रात करीब 2 बजे एसपी भिवाड़ी डॉ. अमनदीप सिंह कपूर मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए देर रात करीब 2:30 बजे मुंडावर सीएचसी स्थित मोर्चरी में रखवाया गया.

पढ़ेंः अलवर : मतस्य उत्सव के दौरान रंगोली, मेहंदी और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान भी मुंडावर सीएचसी परिसर में तनावपूर्ण माहौल रहा. प्रारंभ में पोस्टमार्टम के लिए सीएमएचओ अलवर की ओर से गठित मेडिकल बोर्ड टीम में नियुक्त चिकित्सक मुंडावर सीएचसी पहुंचे. लेकिन दोनों चिकित्सक हरसौली सीएचसी के होने पर ग्रामीणों ने उन्हें पोस्टमार्टम करने के लिए मना कर दिया. जिसके बाद सीएचसी परिसर में तनावपूर्ण माहौल हो गया.

पढ़ेंः म्यूजिकल नाइट में अलवर के लोगों ने जमकर लगाए ठुमके, पंजाबी सिंगर 'जसबीर जस्सी' ने की शिरकत

मौके पर एसडीएम सुनीता यादव, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, सीओ नीमराणा नवाब खां, थानाधिकारी निरंजनपाल सिंह और पीसीसी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट राकेश यादव, यूथ के प्रदेश महासचिव महेश गुर्जर, डीसीसी के जिला महासचिव डॉ. गौरव यादव, कोंग्रेस नेता ललित यादव, प्रधान सीमाईश्वर यादव, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष राजेश यादव, सरपंच रामपाल यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि ग्रामीणों से समझाइश करने लगे. लेकिन ग्रामीण पोस्टमार्टम के लिए अलवर जिला मुख्यालय से चिकित्सकों को बुलाने की मांग करने लगे. जिस पर स्थानीय प्रशासन ने सीएमएचओ अलवर से बात कर अलवर मुख्यालय से चिकित्सकों की टीम गठित कर भिजवाने को कहा. करीब 2 घंटे तक अलवर से चिकित्सकों के नहीं पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने अस्पताल के सामने मुंडावर-हरसौली रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन उपस्थित प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की समझाइश के बाद मात्र 15 मिनट बाद जाम खोल दिया गया. थोड़ी देर बाद अलवर से तीन चिकित्सकों की टीम मुंडावर सीएचसी पहुंची और मोर्चरी में रखे शव का पोस्टमार्टम किया.

पढ़ेंः अलवरः स्कूटी फिसलने से बुजुर्ग शिक्षक गंभीर रुप से घायल, उपचार जारी

पोस्टमार्टम के बाद एक बार फिर परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और मामले की जांच मुंडावर थाना पुलिस से नहीं करवाकर, अन्यत्र स्थान के पुलिस अधिकारी से करवाने की मांग करने लगे. इसके साथ ही शव लेने से मना कर दिया. करीब एक घंटे तक उपस्थित प्रसाशनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के काफी समझाने के बाद परिजन शव को दाह संस्कार के लिए ले गए. इस दौरान मोके पर पूर्व जिला पार्षद बाबूलाल यादव, चेतराम सरपंच, दलीप यादव सरपंच, संदीप फोलादपुरिया, सोनू भारद्वाज सरपंचगण, जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

पढ़ेंः ट्रक ने बाइक सवार मंदिर पुजारी को कुचला, मौत

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा सिद्धांत शर्मा का कहना है कि सरपंच पति महावीर यादव की हत्या के मामले में उसके बड़े भाई पतराम यादव ने 3 लोगों के खिलाफ नामजद और उनके अन्य तीन चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ेंः अलवर में चुनावी रंजिश को लेकर हमले का आरोप, युवक गंभीर रूप से घायल

पुलिस उपाधीक्षक नीमराणा नवाब खान का कहना है पोस्टमार्टम के दौरान सीएचसी में सोमवार को तनावपूर्ण माहौल रहा. युवाओं ने भावनात्मक व्यवहार में आक्रोशित होकर जाम लगाने का भी प्रयास किया. लेकिन शीघ्र समझाइश कर और शांति पूर्वक तरीके से जिला मुख्यालय से चिकित्सकों की नियुक्त टीम (मेडिकल बोर्ड) से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Intro:Body:सरपंच पति की हत्या के मामले में मामला दर्ज, तीन आरोपी नामजद।
रविवार देर रात मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी।
सोमवार को पोस्टमार्टम के दौरान भी रहा तनावपूर्ण माहौल।
मुंडावर। थाना क्षेत्र के गांव अहीर भगोला में मुंडावर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दरबारपुर की सरपंच के पति महावीर यादव की लोहे के हथौड़े व सरियों से पीट-पीटकर हत्या के मामले में थाने में मामला दर्ज हुआ। थाना पुलिस ने बताया कि मृतक के बड़े भाई पतराम पुत्र सुल्तान अहीर उम्र 50 वर्ष निवासी अहीर भगोला ने मामला दर्ज कराया कि मेरे पुत्र महेश के पास रविवार रात करीब 8 बजे फोन आया कि तेरे चाचा महावीर यादव को स्कूल के सामने पीट रहे हैं, मेरे पुत्र ने यह बात मुझे बताई जिस पर मैं मोके पर पहुंचा, जहां से बिजेन्द्र उर्फ बबरू पुत्र अभयसिंह, जितेन्द्र पुत्र सतीश, पवन पुत्र अभयसिंह जाती अहीर निवासी अहीर भगोला (मुंडावर) वहाँ से भागते दिखाई दिए। मौके पर मेरा भाई महावीर यादव घायल अवस्था में पड़ा हुआ था और वह बोल रहा था, जिसने मुझे बताया कि जितेंद्र, विजेंद्र, पवन सहित उसके तीन-चार अन्य साथियों के साथ मेरे साथ लोहे के हथौड़े व लोहे के सरियों से मारपीट की है और तभी उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मुंडावर थाना पुलिस को दी, जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना की सूचना पर मोके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने व मोके पर पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी को बुलाने की मांग को लेकर घटनास्थल से पुलिस को शव उठाने नहीं दिया गया घटना की सूचना पर नीमराणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा पुलिस उपाधीक्षक नवाब खान थानाधिकारी निरंजनपाल सिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों से समझाइश करने लगे लेकिन ग्रामीण मौके पर एसपी भिवाड़ी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे, जिस पर रविवार देर रात करीब 2:00 बजे एसपी भिवाड़ी डॉ. अमनदीप सिंह कपूर मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों से समझाइश कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए देर रात करीब 2:30 बजे पोस्टमार्टम के लिए मुंडावर सीएचसी स्थित मोर्चरी में रखवाया गया।
सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान भी मुंडावर सीएचसी परिसर में तनावपूर्ण माहौल रहा, प्रारंभ में पोस्टमार्टम के लिए सीएमएचओ अलवर द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड टीम में नियुक्त चिकित्सक मुंडावर सीएचसी पहुंचे, लेकिन दोनों चिकित्सक हरसौली सीएचसी के होने पर ग्रामीणों ने उनसे पोस्टमार्टम करवाने के लिए मना कर दिया और सीएचसी परिसर में तनावपूर्ण माहौल हो गया, तभी मौके पर एसडीएम सुनीता यादव, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, सीओ नीमराना नवाब खां, थानाधिकारी निरंजनपाल सिंह व पीसीसी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट राकेश यादव, यूथ के प्रदेश महासचिव महेश गुर्जर, डीसीसी के जिला महासचिव डॉ. गौरव यादव, कोंग्रेस नेता ललित यादव, प्रधान सीमाईश्वर यादव, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष राजेश यादव, सरपंच रामपाल यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि ग्रामीणों से समझाईस करने लगे, लेकिन ग्रामीण पोस्टमार्टम के लिए अलवर ज़िला मुख्यालय से चिकित्सकों को बुलवाने की मांग करने लगे, जिस पर स्थानीय प्रशासन ने सीएमएचओ अलवर से बात कर अलवर मुख्यालय से चिकित्सकों की टीम गठित कर भिजवाने को कहा, करीब 2 घंटे तक अलवर से चिकित्सक के मुंडावर सीएचसी नहीं पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और अस्पताल के सामने मुंडावर-हरसौली रोड़ पर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन उपस्थित प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की समझाईस के बाद मात्र 15 मिनट बाद जाम खोल दिया गया, थोड़ी देर बाद अलवर से तीन चिकित्सकों की टीम मुंडावर सीएचसी पहुंची और मोर्चरी में रखे शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद पुनः परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी व मामले की जांच मुंडावर थाना पुलिस से नहीं करवाकर, अन्यत्र स्थान के पुलिस अधिकारी से करवाने की मांग कर शव लेने से मना कर दिया, करीब एक घंटे तक उपस्थित प्रसाशनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की समझाईस के बाद परिजन शव को दाह संस्कार के लिए ले गए। इस दौरान मोके पर पूर्व जिला पार्षद बाबूलाल यादव, चेतराम सरपंच, दलीप यादव सरपंच, संदीप फोलादपुरिया, सोनू भारद्वाज सरपंचगण, जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।Conclusion: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा सिद्धांत शर्मा का कहना है कि सरपंच पति महावीर यादव की हत्या के मामले में उसके बड़े भाई पतराम यादव ने 3 जनों के खिलाफ नामजद एवं उनके अन्य तीन चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस उपाधीक्षक नीमराणा नवाब खान का कहना है पोस्टमार्टम के दौरान सीएचसी में सोमवार को तनावपूर्ण माहौल रहा, युवाओं ने भावनात्मक व्यवहार में आक्रोशित होकर जाम लगाने का भी प्रयास किया, लेकिन शीघ्र समझाइश कर और शांति पूर्वक तरीके से जिला मुख्यालय से चिकित्सकों की नियुक्त टीम (मेडिकल बोर्ड) से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.