ETV Bharat / city

अलवर में चुनावी रंजिश को लेकर हमले का आरोप, युवक गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : Nov 24, 2019, 9:58 PM IST

अलवर जिले में निकाय चुनाव को लेकर रंजिश में एक युवक पर हमले का मामला सामने आया है. इस हमले में पीड़ित युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं इस संबंध में पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Attack in Alwar for electoral rivalry, alwar police news, alwar crime news, अलवर में चुनावी रंजिश को लेकर हमला

अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत काली मोरी ओवर ब्रिज के पास बीती देर रात चुनावी रंजिश को लेकर आधा दर्जन युवकों ने 24 वर्षीय अमृत सिंह सरदार को रास्ते में रोक कर उस पर लोहे के सरियों व लाठियों से हमला कर दिया. बाद में हमलावर मौके से भाग गए. इस हमले में अमृत सिंह पुत्र बरियाम सिंह निवासी सरदार बस्ती मुंगास्का गंभीर रूप से घायल हो गया.

चुनावी रंजिश को लेकर हुए हमले में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल

जानकारी के अनुसार राहगीरों ने लहूलुहान हालत में युवक को सड़क पर पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायल युवक को सामान्य अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर घायल युवक के परिजन सहित पार्षद सुरजीत सिंह भमलोत अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें : नगर परिषद चुनाव- 2019ः अलवर में किसका बनेगा बोर्ड, कांग्रेस-भाजपा में लगी होड़

जानकारी के अनुसार घायल युवक अमृत सिंह गोपाल टॉकिज के पेट्रोल पंप के पास पंचर की दुकान करता है. वह दुकान से बाइक पर घर आ रहा था. काली मोरी ओवर ब्रिज के पास रास्ते में कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और लाठी-सरियों से हमला कर दिया.

घायल अमृत सिंह ने बताया कि नगर परिषद चुनाव की रंजिश को लेकर मुंगास्का निवासी हरजीत सिंह उर्फ बिट्टू, करनैल सिंह, मोगली सरदार, हरनेक सिंह उर्फ पप्पी, लक्की, अमनदीप, इकबाल, रिंकू वगैराह ने उस पर हमला कर दिया. गौरतलब है कि 17 नवंबर को चुनावी रंजिश को लेकर मुंगास्का में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

Intro:अलवर शहर के अरावली बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत काली मोरी ओवर ब्रिज के पास बीती देर रात चुनावी रंजिश को लेकर आधा दर्जन युवकों ने 24 वर्षीय अमृत सिंह सरदार को रास्ते में रोककर लोहे के सरियों से हमला कर दिया। बाद में हमलावर भाग गए। हमले में अमृत सिंह पुत्र बरियाम सिंह सरदार निवासी सरदार बस्ती मुंगास्का गंभीर रूप से घायल हो गया।


Body:जानकारी के अनुसार राहगीरों ने लहूलुहान हालत में युवक को सड़क पर पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल युवक को सामान्य अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। सूचना मिलने पर घायल युवक के परिजन सहित पार्षद सुरजीत सिंह भमलोत अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार घायल युवक अमृत सिंह गोपाल टॉकीज के पेट्रोल पंप के पास पंचवटी करने की दुकान करता है। वह दुकान से बाइक पर घर आ रहा था। काली मोरी ओवर ब्रिज के पास रास्ते में लोगों ने उसे घेर लिया। ओर लाठी सरियों से हमला कर दिया।


Conclusion:घायल अमृत सिंह ने बताया कि नगर परिषद चुनाव की रंजिश को लेकर मुंगास्का निवासी हरजीत सिंह उर्फ बिट्टू, करनैल सिंह, मोगली सरदार, हरनेक सिंह उर्फ पप्पी, लक्की, अमनदीप, इकबाल, रिंकू वगैरा ने उस पर हमला कर दिया। गौरतलब है कि 17 नवंबर को चुनावी रंजिश को लेकर मुंगास्का में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

बाईट- अमृत सिंह पीड़ित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.