ETV Bharat / city

Rajasthan Board of Secondary Education: बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक, प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और परीक्षा संचालन को लेकर हुई चर्चा

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 7:38 PM IST

Updated : Mar 9, 2022, 11:26 PM IST

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से (Rajasthan Board of Secondary Education held a meeting ) आयोजित होने वाली 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की (preparation of 10th and 12th Board exams ) तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Rajasthan Board of Secondary Education held a meeting,  preparation of 10th and 12th Board exams
बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक.

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की (preparation of 10th and 12th Board exams ) तैयारियों को लेकर बुधवार को रीट कार्यालय में बैठक हुई .बैठक में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा का मुद्दा अहम रहा.

बोर्ड के प्रशासक एललन मंत्री ने बताया कि परीक्षा की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में 22 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 6000 के लगभग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि बोर्ड ने अति संवेदनशील और संवेदनशील परीक्षा केंद्र की सूची तैयार की है. जहां नकल रोकने और प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

पढ़ेंः RBSE Administrator : प्रशासक एलएन मंत्री ने संभाला पदभार, 10वीं, 12वीं और रीट परीक्षा को लेकर कही ये बात

उन्होंने बताया कि ऐसे स्थानों पर प्रश्न पत्र संग्रहण केंद्र से लेकर परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्रों के आने की गतिविधि के लिए भी वीडियोग्राफी होगी. बोर्ड के अनुसार 24 मार्च से 26 अप्रैल तक परीक्षाओं का आयोजन होगा. 21 मार्च से बोर्ड में कंट्रोल रूम स्थापित होगा. बताया जा रहा है कि 15 मार्च तक विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी होंगे. विद्यार्थी अपने स्कूल से प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है. बैठक के दौरान सचिव मेघना चौधरी सहित बोर्ड के अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Last Updated :Mar 9, 2022, 11:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.