ETV Bharat / state

आग उगलती गर्मी से उदयपुर के पर्यटन पर भी पड़ा असर, दोपहर में लॉकडाउन जैसा नजारा, शाम में लगता है सैलानियों का जमावड़ा - Udaipur tourism affected

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 26, 2024, 7:11 AM IST

राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण पर्यटकों ने भी अब अपनी दिनचर्या में बदलाव किया है. पर्यटक उदयपुर का दीदार तो कर रहे हैं, लेकिन दोपहर के समय मानो लॉकडाउन जैसा नजारा देखने को मिलता है, तो वहीं शाम होती है बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है.

tourism affected due to heat
गर्मी से पर्यटन पर पड़ा असर (फोटो : ईटीवी भारत)

पर्यटन पर भी पड़ा असर (वीडियो : ईटीवी भारत)

उदयपुर. राजस्थान में चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों के कारण लोग बेहाल नजर आ रहे हैं. मरुधरा में गर्मी के कारण तापमान अर्धशतक पार कर चुका है. झीलों की नगरी उदयपुर में भी गर्मी के कारण अब लोग घरों से बाहर निकलने में घबरा रहे हैं. बढ़ती गर्मी का असर अब पर्यटन पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में पर्यटक भी अब सुबह-शाम ही पर्यटन स्थलों का विचरण करते हैं.

चिलचिलाती गर्मी के कारण वीरान होने लगे पर्यटन स्थल : जहां हर रोज तापमान नए रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है. अब तक राजस्थान में तापमान 50 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है. ऐसे में झीलों की नगरी उदयपुर में देश-दुनिया से आने वाले पर्यटक भी गर्मी से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं. उदयपुर के खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर सुबह शाम ही पर्यटक चहल कदमी करते हुए दिखाई देते हैं, जबकि दोपहर के समय अधिकतर पर्यटक स्थल वीरान और सुनसान दिखाई देते हैं.

होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों को काफी परेशान किया है. उन्होंने बताया कि उदयपुर में पर्यटक घूमने के लिए तो पहुंच रहे हैं, लेकिन सुबह-शाम पर्यटन स्थलों पर घूमते हैं. जबकि दोपहर के समय होटल और स्विमिंग पूल का आनंद लेते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि शाम के समय उदयपुर की पिछोला और फतेहसागर झील में वोटिंग की लुत्फ के साथ उदयपुर की सुनहरी शाम का आनंद लेते हैं.

पर्यटकों ने बदली अपनी दिनचर्या : जहां देश-दुनिया से हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक झीलों की नगरी का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन इस बार चिलचिलाती गर्मी ने जहां पर्यटकों की रफ्तार को धीमा कर दिया है. अन्य शहर की तुलना में बड़ी संख्या में लोग झीलों की नगरी की ओर रुख किए हुए हैं, क्योंकि यहां खूबसूरत झीलें हर किसी को आकर्षित करती हैं. उदयपुर के फतेहसागर और पिछोला झील किनारे शाम होने के साथ ही पर्यटकों का जमावड़ा दिखाई देता है. उदयपुर की सहेलियों की बाड़ी के एक गाइड ने बताया कि फिलहाल गर्मी को देखते हुए पर्यटकों ने भी अपने घूमने के समय में बदलाव किया है. ऐसे में कल सुबह से लेकर 11 बजे तक लोग घूमते हुए दिखाई देते हैं, जबकि शाम को 5 बजे से लेकर देर शाम तक चहलकदमी करते हैं.

इसे भी पढ़ें- अघोषित बिजली कटौती को लेकर भड़के लोग, यहां कस्बा रहा बंद, बाजारों में सन्नाटा - Jhalawar Power Cut

खानपान में भी किया बदलाव : पर्यटक घूमने के साथ गर्मी को देखते हुए गर्मी से जुड़े हुए व्यंजन खाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें ज्यादातर नारियल पानी, गन्ने का जूस और नींबू पानी व आइसक्रीम खाते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उदयपुर की अलग-अलग रबड़ी की दुकान पर भी जाकर वो लुत्फ उठा रहे हैं. इसके अलावा उदयपुर पिछोला और फतहसागर में स्विमिंग का आनंद ले रहे हैं. साथ ही दूध तलाई और करणी माता और नीमच माता रोपवे पर भी अच्छा खासा पर्यटन देखा जा रहा है. पर्यटक सज्जनगढ़ का भी दीदार कर रहे हैं. बायोलॉजिकल पार्क और उदयपुर के खूबसूरत गुलाब बाग में भी घूमते हुए दिखाई देते हैं. सहेलियों की बाड़ी में तो शाम पड़ते ही भीड़ बढ़ने लगती है. इसके अलावा सिटी पैलेस और जगदीश मंदिर, एकलिंग जी मंदिर व महाकाल मंदिर में भी भगवान के दर्शन के लिए लोग पहुंचते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.