'सुघोष' से बीजेपी का सियासी शंखनाद, नकुल के शंख की तरह कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का दावा

By

Published : Nov 11, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

thumbnail

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनावों के लिए भले ही अभी एक साल का समय बचा है (mp assembly election 2023), लेकिन इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस मैदान के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हो चली है. 2023 के लिए दोनों ही पार्टियों का फोकस सोशल मीडिया पर है (bjp congress bjp active on social media). भाजपा ने इसके लिए बड़ा मास्टर प्लान बनाया है. जिसके जरिए साइबर सेना को 2023 के जंग में उतारा जाएगा. बीजेपी के सुघोष अभियान कि बात करें तो सुघोष नामक शंख का वादन महाभारत का युद्ध प्रारंभ होने के पहले नकुल ने किया था. इसकी ध्वनि नकारात्मक शक्तियों के विध्वंस के लिए उपयोग की गई थी. बीजेपी का कहना है विपक्षी राजनीतिक दल और उनके राजनीतिक संरक्षण में टुकड़े-टुकड़े गैंग नकारात्मक शक्तियां लगातार समाज घातक षड्यंत्र रचते हैं. ऐसी शक्तियों को सोशल मीडिया के जरिए खत्म करने के लिए प्रशिक्षण अभियान का नाम सुघोष रखा गया है. प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल का कहना है कि जो देश में विनाशकारी ताकते हैं उनको खत्म करने के लिए ये सुघोष अभियान उसी तरह काम करेगा, जिस तरह महाभारत युद्ध में नकुल ने संख बजाकर नकारत्मक माहौल को पॉजिटिव में बदला था. वहीं कांग्रेस का कहना है कि, बीजेपी के अभियान का कांग्रेस पर कोई असर नहीं होगा (mp congress target bjp). प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह का कहना है कि सुघोष अभियान के तहत बीजेपी डेढ़ लाख युवाओं की भर्ती करने जा रही है. बेहतर हो कि पार्टी इन युवाओं को नौकरी के प्रमाण पत्र भी दे दे.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.